Jharkhand Naxal News : 2021 में उग्रवादी घटनाओं में नहीं आयी खास कमी, शहीद पुलिसकर्मिंयों की संख्या भी बढ़ी

झारखंड पुलिस अब 21 की हो चुकी है. पुलिस को नक्सल के फ्रंट पर सफलता मिली है. स्थिति यह है कि अब नक्सल का खौफ पहले की तरह नहीं रहा. हालांकि, नक्सलियों की चुनौती अब भी बरकरार है. वर्ष 2020 की तुलना में 2021 में नक्सल घटनाओं में कोई ज्यादा अंतर नहीं है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2021 12:46 PM
an image

latest naxal news jharkhand रांची : राज्य के नक्सल प्रभावित इलाके में वर्ष 2020 की अपेक्षा 2021 में नक्सली और उग्रवादी घटनाओं में विशेष कमी नहीं आयी है. जहां वर्ष 2020 में 12 माह के दौरान नक्सलियों और उग्रवादियों ने 126 घटनाओं को अंजाम दिया था. वहीं, दूसरी ओर वर्ष 2021 में जुलाई माह तक नक्सली और उग्रवादी 57 घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. लेकिन मामले में एक बात गंभीर यह है कि जहां वर्ष 2020 में सिर्फ एक जवान शहीद हुआ था और चार लोग घायल हुए थे.

वहीं, वर्ष 2021 में चार जवान शहीद हो चुके हैं, जबकि 08 लोग घायल. पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2020 में कुल 126 नक्सली घटनाएं हुईं थी, जिसमें हत्या की 24 घटनाएं, आगजनी की 18, एसॉल्ट की 20, अपहरण की 04, आइइडी बलास्ट की कुल 06 घटनाएं हुई थीं. इसके अलावा पुलिस पर हमला की 04 और हत्या का प्रयास से संबंधित 04 घटनाएं हुई थीं. जबकि, लेवी या पोस्टर चिपकाने से संबंधित कोई घटना नहीं हुई थी.

इसके अलावा छोटी-मोटी 42 घटनाओं को अंजाम नक्सलियों ने दिया था. वहीं, दूसरी ओर वर्ष 2021 में जुलाई माह तक नक्सलियों ने कुल 57 घटनाओं को अंजाम दिया. जिसमें हत्या की पांच, आगजनी की 08, एसॉल्ट की 05, अपहरण की एक, आइइडी बलास्ट की 11, पुलिस पर हमला की एक, हत्या का प्रयास से संबंधित 02 और लेवी मांगने से संबंधित 20 घटनाओं को अंजाम दिया.

इसके अलावा कुछ अन्य घटनाओं को अंजाम दिया गया था. लेकिन, आंकड़ों के अनुसार पुलिस को नक्सलियों और उग्रवादियों को सरेंडर कराने में वर्ष 2020 की अपेक्षा 2021 में ज्यादा मिली है. इसी तरह छापेमारी और अभियान के दौरान वर्ष 2020 की तुलना में वर्ष 2021 जुलाई तक नक्सलियों और उग्रवादियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को अधिक सफलता मिली है. पुलिस ने पहले की अपेक्षा नक्सलियों और उग्रवादियों के खिलाफ अभियान भी बढ़ाया है. वर्ष 2021 में मई में कुल 608, जून माह में 665 और जुलाई में पुलिस ने कुल 762 ऑपरेशन किया था.

राज्य में कब कितनी नक्सली घटनाएं

घटनाएं वर्ष 2020 जुलाई 2021 तक

2020 57

कुल नक्सली घटनाएं 126

आम लोग मारे गये 28 08 08

सुरक्षा बल शहीद हुए 01 04

सुरक्षा बल घायल हुए 04 08

घायल होने के बाद नक्सली गिरफ्तार 05 01

नक्सलियों द्वारा आगजनी की घटना 18 08

अभियान में पुलिस की उपलब्धियां

बरामद हथियार 2020 2021

और सामान जुलाई

पुलिस से लूटा 45 20

गया हथियार

रेगुलर हथियार 11 04

देशी हथियार 180 108

कारतूस 7049 5960

आइइडी 276 213

विस्फोटक (किलो में) 872.3 179.5

डेटोनेटर 3666 97

नक्सल कैंप ध्वस्त 02 00

बरामद हथियार 2020 2021

और सामान जुलाई

बंकर ध्वस्त किये 01 00

मिनी गन फैक्ट्री 01 00

कैश बरामद 21.13 16.41

लाख लाख

पुलिस एनकाउंटर 50 24

एनकाउंटर में 14 04

नक्सली मारे

नक्सली और 459 251

उग्रवादी गिरफ्तार

नक्सलियों का सरेंडर 14 11

संगठनवार नक्सली/उग्रवादी गिरफ्तार

नाम 2020 2021

भाकपा माओवादी 184 74

पीएलएफआइ 168 109

टीएसपीसी 78 48

जेपीसी 06 05

जेजेएमपी 23 13

एसजेएमएम 00 02

Posted By : Sameer Oraon

Exit mobile version