नक्सलियों का भारत बंद आज, झारखंड के सभी जिलों में अलर्ट

साथ ही रेलवे ट्रैक या सरकारी संपत्ति पर हमला कर उसे नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे में जिन इलाके में सरकारी निर्माण कार्य चल रहे हैं, वहां विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिये गये हैं.

By Sameer Oraon | December 22, 2023 5:41 AM

रांची : भाकपा माओवादियों की ओर से घोषित 22 दिसंबर के ‘भारत बंद’ को लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को अलर्ट कर दिया है. पुलिस अधिकारियों को खुफिया विभाग से सूचना मिली है कि बंद के दौरान नक्सली अपने प्रभाव वाले क्षेत्र में हमला कर सकते हैं. इसलिए पुलिस अभियान के दौरान विशेष सतर्कता बरतने और किसी तरह का लूज मूवमेंट नहीं करने का निर्देश दिया गया है. इसकी भी आशंका है कि नक्सली बंद के दौरान पुलिस पिकेट, कैंप, पेट्रोलिंग पार्टी के अलावा स्कॉट वाहन को निशाना बना सकते हैं.

साथ ही रेलवे ट्रैक या सरकारी संपत्ति पर हमला कर उसे नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे में जिन इलाके में सरकारी निर्माण कार्य चल रहे हैं, वहां विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिये गये हैं. गौरतलब है कि बंद को सफल बनाने के लिए नक्सलियों की ओर से 16 दिसंबर से प्रचार अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान नक्सलियों ने कोल्हान सहित अपने प्रभाव वाले इलाकों में पोस्टरबाजी भी की है.

Also Read: झारखंड: नक्सल मुक्त की राह पर कुरूमगढ़ का इलाका, माओवादी रंथु उरांव को घेरने में जुटी पुलिस

Next Article

Exit mobile version