crime news : 25 लाख के इनामी नक्सली चमन की मौत
मृत्यु के बाद कोल्हान के जंगल में शव को किया गया दफन
वरीय संवाददाता, रांची़ भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के स्पेशल एरिया कमेटी के सदस्य और 25 लाख रुपये के इनामी नक्सली चमन उर्फ लंबू उर्फ करमचंद हांसदा की मौत हो गयी. उसकी मौत बीमारी की वजह से हुई है. मौत के बाद संगठन के साथियों ने उसके शव को कोल्हान के जंगल में दफन कर दिया. चमन गिरिडीह जिला के पीरटांड़ थाना क्षेत्र के जोरबेड़ा का रहने वाला था. हालांकि पुलिस ने शव बरामद नहीं होने की वजह से अभी तक मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. मिली जानकारी के अनुसार चमन को पहले डायबिटीज की बीमारी थी. हाल में वह गंभीर रूप से बीमार हो गया था. इस वजह से संगठन में उसकी गतिविधियां थम गयी थी और वह दस्ता के कुछ सदस्यों के साथ इलाज के लिए अलग रहने लगा था. बीमारी से पहले उसकी गतिविधियों के बारे में पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी. इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ने का प्लान तैयार किया था. लेकिन वह जंगल से बाहर नहीं निकला. उल्लेखनीय है कि संगठन में चमन का स्थान शीर्ष नक्सलियों में शामिल था. कोल्हान के इलाके में वर्तमान में उसकी प्रमुख भूमिका थी. वह एक दर्जन से अधिक घटनाओं में शामिल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है