9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लातेहार : आपसी रंजिश में 15 लाख के इनामी नक्सली छोटू खरवार की हत्या

लातेहार जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र के अमवाटीकर के भीमपाव जंगल में माओवादी रीजनल कमेटी सदस्य और 15 लाख रुपये का इनामी नक्सली छोटू खरवार उर्फ सुजीत की मंगलवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गयी.

लातेहार. लातेहार जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र के अमवाटीकर के भीमपाव जंगल में माओवादी रीजनल कमेटी सदस्य और 15 लाख रुपये का इनामी नक्सली छोटू खरवार उर्फ सुजीत की मंगलवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गयी. पलामू के डीआइजी वाइएस रमेश ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि माओवादियों के आपसी विवाद में यह हत्या हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

समझौते के लिए बुलायी थी बैठक, उसी में कर दी हत्या

छोटू खरवार की हत्या संगठन के जोनल कमांडर मृत्युंजय उर्फ फ्रेश के आपसी विवाद का नतीजा बताया जा रहा है. नक्सलियों के आपसी गुटों में कुछ समय से रंजिश चल रही थी. मंगलवार रात समझौते के लिए नक्सलियों ने भीमपाव जंगल में बैठक रखी थी. बैठक के दौरान ही विवाद बढ़ जाने के कारण माओवादी कमांडर मृत्युंजय ने छोटू खरवार को गोली मार दी. इसके बाद छोटू खरवार के शव को छापर के पास जंगल के रास्ते में छोड़कर फरार हो गये.

छोटू खरवार का शव उठाने में पुलिस ने बरती सतर्कता

छोटू खरवार का शव उठाने में पुलिस ने काफी एहतियात बरती है. डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता ने मौके पर पहुंच कर शव का मुआयना किया. डॉग स्क्वायड की टीम ने शव व आसपास के क्षेत्रों में मुआयना किया. बम निरोधक दस्ते की टीम ने भी शव का मुआयना किया. इस दौरान यंत्र में बीप की आवाज आयी. इससे पता चला कि शव के अंदर गोली या अन्य डिवाइस फंसी है. छोटू खरवार के सीने में एक चीरा पाया गया है. चीरा लगाकर उसकी सिलाई की गयी थी. ऊपर से उस पर काला पेंट किया गया है. इसके बाद पुलिसकर्मी सतर्क हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें