छतरपुर : फरमान नहीं मानने पर नक्सलियों ने लोगों को पीटा
लोकसभा चुनाव के दौरान नक्सलियों का फरमान नहीं मानने पर सोमवार की देर रात पलामू जिले के छतरपुर में नक्सलियों ने कई ग्रामीणों की पिटाई कर दी. घटना के बाद स्थानीय पुलिस मामले को दबाने में जुटे रहे.
प्रभात खबर टोली (रांची/छतरपुर). लोकसभा चुनाव के दौरान नक्सलियों का फरमान नहीं मानने पर सोमवार की देर रात पलामू जिले के छतरपुर में नक्सलियों ने कई ग्रामीणों की पिटाई कर दी. घटना के बाद स्थानीय पुलिस मामले को दबाने में जुटे रहे. वहीं नक्सलियों कि कार्रवाई से ग्रामीण भयभीत दिखे. उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव की अधिसूचना के बाद नक्सली संगठन ने फतवा जारी किया था कि बिना उनकी अनुमति के लोकसभा चुनाव के मतदान में भाग लेनेवालों को अंजाम भुगतना होगा. नक्सलियों की यह कार्रवाई इस परिप्रेक्ष्य में देखा जा रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस चुनाव के बाद सुरक्षा मुहैया कराती तो ऐसी घटना नहीं होती. पलामू जिला के अति नक्सल प्रभावित सलईया खुर्द गांव में माओवादियों ने पांच ग्रामीणों के अलावा कई महिलाओं को लाठी से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. ग्रामीणों ने पांच घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जानकारी के अनुसार, 15 से 20 की संख्या में हथियारों से लैस नक्सली आये और एक ग्रामीण के घर का दरवाजा खुलवा कर उसे लाठी से पीटने लगे. इसी दौरान हल्ला होने पर आस पास के लोग जब अपने घरों से निकले तो उन्हें भी मार पीट कर घायल कर दिया. जब पुरुष सदस्यों की चीखने की आवाज महिलाएं सुनीं तो वे भी अपने घरों से निकल अपने परिवार के सदस्य को बचाने के लिए दौड़ पड़ी. नक्सलियों ने महिलाओं की भी बेरहमी से पिटाई कर दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है