Jharkhand Naxal News: रांची के मैक्लुस्कीगंज में नक्सलियों ने की गोलीबारी, 2 मजदूर घायल, रिम्स रेफर

रांची के मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र स्थित जोभिया में नक्सलियों ने राजन साहू के ईंट भट्ठे में गोलीबारी की. इस गोलीबारी में दो मजदूर घायल हो गये. दोनों घायल मजदूर को रिम्स रेफर किया गया. वहीं, घटनास्थल पर नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी बंद करने संबंधी पर्चा भी छोड़ा. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2023 9:31 AM
an image

मैक्लुस्कीगंज (रांची), रोहित कुमार : रांची के मैक्लुस्कीगंज में नक्सली हमला हुआ है. नक्सलियों के गोलीबारी में दो मजदूर घायल हो गये हैं. दोनों मजदूरों के पैर में गोली लगी है. घायलों को तत्काल बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. नक्सलियों ने गोलीबारी के बाद घटनास्थल पर पर्चा छोड़ कर पुलिस मुखबिरी बंद करने की चेतावनी दी है.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, बुधवार की देर रात मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के जोभिया में नक्सलियों ने धावा बोलकर राजन साहू के ईंट भट्ठा में गोलीबारी की. लातेहार जिले की जंगल की ओर से सात-आठ की संख्या में आये नक्सलियों का नेतृत्व एक वर्दीधारी कर रहा था. नक्सलियों के ईंट भट्ठा में आते ही कार्यरत मजदूरों से भट्ठा संचालक राजन साहू का मोबाइल नंबर मांगा. जब तक मजदूर कुछ समझ पाते नक्सलियों ने गोली चला दी. इस गोलीबारी में मांडर निवासी 40 वर्षीय राजकुमार और लातेहार निवासी 25 वर्षीय सोमरा उरांव घायल हो गये. दोनों मजदूरों के पैर में गोली लगी है. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने एक पर्चा छोड़ते हुए ठेकेदार, ईंट भट्ठा संचालक, कोयला व्यवसायी को धमकी देते हुए पुलिस मुखबिरी बंद करने की चेतावनी दी. साथ ही पर्चा में जंगल और जमीन को बचाने की बात भी कही गयी. पर्चा किसी माओवादी के कोयल शंख जोनल कमिटी के नाम से जारी किया गया है. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली लातेहार के जंगलों में प्रवेश कर गये.

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी एवं मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे व घायल मजदूरों को इलाज के लिए तत्काल रिम्स भिजवाया. नक्सलियों द्वारा छोड़े गये पर्चे को जब्त कर संभावित जगहों पर छापेमारी शुरू कर दी गयी है.

Also Read: Jharkhand News: दिल्ली-रांची एयर एशिया विमान का गेट नहीं खुलने से फंसे यात्री, 20 मिनट बाद निकले बाहर

नक्सलियों ने दी चुनौती

लंबे समय बाद इस क्षेत्र में नक्सलियों की दस्तक से व्यवसायी वर्ग भयभीत हैं. मैक्लुस्कीगंज सहित खलारी, डकरा, पिपरवार एक औद्योगिक क्षेत्र है, कई आपराधिक गुट और उग्रवादी संगठन सक्रिय हैं, जो समय-समय पर लेवी की उगाही के चलते घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं. अब नक्सलियों की उपस्थिति ने स्थानीय एवं जिला पुलिस को चुनौती दी है. इस संबंध में मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए पर्चा मिलने की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version