रांची : मंत्री जोबा मांझी को नक्सलियों ने घेरने का किया था प्रयास, पुलिस मुख्यालय ने मांगी रिपोर्ट
उल्लेखनीय है कि जब कोल्हान के जंगल से नक्सलियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लगातार नक्सलियों के ठिकाने पर बमबारी शुरू की थी, तब नक्सलियों ने ग्रामीणों के सहयोग से इसका विरोध शुरू किया था.
रांची : कोल्हान में पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए नक्सलियों द्वारा मंत्री जोबा मांझी को घेरने के प्रयास मामले में पुलिस मुख्यालय ने चाईबासा पुलिस से रिपोर्ट मांगी है. पुलिस मुख्यालय ने यह कार्रवाई 18 जनवरी 2024 को प्रभात खबर में छपी रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए की है. इसके लिए एडीजी अभियान की ओर से चाईबासा पुलिस को पत्राचार किया गया है. इसमें मामले की जांच कर विस्तार से पुलिस मुख्यालय को रिपोर्ट भेजने को कहा गया है.
क्या है मामला
उल्लेखनीय है कि जब कोल्हान के जंगल से नक्सलियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लगातार नक्सलियों के ठिकाने पर बमबारी शुरू की थी, तब नक्सलियों ने ग्रामीणों के सहयोग से इसका विरोध शुरू किया था. क्योंकि नक्सली अपना ठिकाना छोड़ना नहीं चाहते थे. नक्सलियों ने ग्रामीणों के सहयोग से कई प्रकार के आंदोलन भी किये. इसमें नक्सलियों ने करीब 50- 60 लाख रुपये खर्च किया था. साथ ही नक्सलियों ने पुलिस की कार्रवाई को रोकने के लिए जोबा मांझी को घेरने का प्रयास किया था. इतना ही नहीं नक्सलियों ने जोबा मांझी के घर के बाहर ग्रामीणों को भेजकर प्रदर्शन भी करवाया था. साथ ही पत्र लिखकर विरोध करने पर विचार किया था. लेकिन किसी कारणवश नक्सली अंत में पत्र नहीं लिख सके थे. पुलिस को रोकने के लिए अपनी इस नीतियों का खुलासा सेंट्रल कमेटी के नक्सली अनल ने अपनी डायरी में किया है.