Jharkhand News: रांची के मैक्लुस्कीगंज में नक्सलियों ने फायरिंग कर JCB में लगायी आग, दहशत में लोग

रांची के मैक्लुस्कीगंज में रेलवे निर्माण कार्यों में लगी एक कंपनी की JCB में नक्सलियों ने आग लगा दी. इससे पहले मौके पर पहुंच कर नक्सलियों ने फायरिंग भी किया था. इधर, मैक्लुस्कीगंज थाना की पुलिस जांच पड़ताल के लिए साइट इंजीनियर सहित पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

By Samir Ranjan | October 3, 2022 4:52 PM

Jharkhand Naxalites News: रांची जिला अंतर्गत मैक्लुस्कीगंज (McCluskeyganj) में नक्सलियों ने उत्पात मचाया. नक्सलियों ने सबसे पहले साइट स्थल पर पहुंचते ही फायरिंग शुरू कर दिया. इसके बाद रेलवे निर्माण कार्यों में लगी KEC कंपनी के मिक्सचर प्लांट में खड़ी एक JCB मशीन को आग के हवाले कर दिया. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

आधुनिक हथियारों से लैस नक्सलियों ने बोला धावा

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के विकास नगर बक्शी बंगला के निकट KEC कंपनी का मिक्सचर प्लांट है. इसी प्लांट के परिसर में खड़ी जेसीबी मशीन को अज्ञात हथियारबंद नक्सलियों ने आग लगा दिया. बताया गया कि लातेहार जिला की ओर से लगभग 12 की संख्या में केइसी कंपनी के साइट स्थल पर पहुंचे वर्दीधारी नक्सली आधुनिक हथियारों से लैस थे.

नक्सलियों ने फायरिंग कर JCB में लगायी आग

बताया गया कि नक्सलियों ने सबसे पहले साइट स्थल पर पहुंचते ही फायरिंग शुरू कर दी जिससे रात्रि प्रहरी (जो भी कर्मी वहां थे) सकते में आ गये और जिसको जिधर मौका मिला भागने लगे. नक्सलियों ने अपने साथ बोतल में लाये पेट्रोल को जेसीबी मशीन में छिड़क कर आग लगा दिया. आगजनी में मशीन का केबिन पूरी तरह से जल गया. वहीं, एक पोकलेन सहित अन्य मशीनों को सुरक्षित छोड़ दिया गया. लगभग आधा घंटा तक तांडव मचाने के बाद नक्सली लातेहार के सीमांत में प्रवेश कर गये.

Also Read: World Animal Day: रांची के बिरसा जैविक उद्यान के दो एशियाई शेरों को PVUN ने लिया गोद, पढ़ें पूरी खबर

नक्सली रवींद्र गंझू के हस्तलिखित पर्चा छोड़ा

जानकारी के अनुसार, नक्सली रवींद्र गंझू के हस्तलिखित पर्चा भी घटनास्थल पर छोड़ा है. सोमवार की सुबह लगभग साढ़े दस बजे सूचना मिलने पर पहुंचे मैक्लुस्कीगंज पुलिस ने नक्सलियों द्वारा छोड़े गये पर्चे को बरामद किया. इस पर्चे में साफ लिखा है कि पंचायती चुनाव के पूर्व ही रेलवे निर्माण कार्यों में लगी उक्त कंपनी को पत्र देकर वार्ता के बाद ही कार्य करने की हिदायत दी गयी थी, जिसे अनदेखा कर कंपनी ने कार्य शुरू किया था. पर्चे में यह भी लिखा है कि अगर अब भी कंपनी वार्ता नहीं करती है, तो संगठन द्वारा फौजी कार्रवाई की जायेगी.

थाना प्रभारी ने नक्सली घटना से किया इनकार

हालांकि, मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह ने घटनास्थल से किसी तरह की नक्सली पर्चा बरामदगी की बात से इनकार किया है. कहा कि इस घटना को शरारती तत्वों द्वारा अंजाम दिया गया है. साथ ही कहा कि जांच पड़ताल के लिए साइट इंजीनियर सहित पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इस संबंध में खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी को फोन किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.

Next Article

Exit mobile version