रांची. सभी जिलों के एसपी को ई-प्रिजन वेबसाइट पर लॉगिन का अधिकार मिलेगा. इससे नक्सलियों की गतिविधियों पर निगरानी रखी जायेगी. पुलिस अधिकारी एक क्लिक में यह जान सकेंगे कि कौन नक्सली जेल के अंदर कब गया और कब बाहर निकला. पुलिस मुख्यालय ने सभी एसआइबी के एसपी को निर्देश दिया है कि पिछले एक वर्ष में चार्जशीट, रिहा और जमानत पर बाहर निकले नक्सलियों का ब्योरा ई- प्रिजन के माध्यम से एकत्र कर तैयार करें. इसके बाद यह पूरा ब्योरा संबंधित जिला के एसपी को उपलब्ध कराया जायेगा ताकि एक साल में जमानत पर निकले नक्सलियों की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सके. एसआइबी के एसपी जिलों के एसपी को ई-प्रिजन का एक्सेस उपलब्ध कराने के लिए जेल आइजी से संपर्क और समन्वय स्थापित कर यह कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे. साथ ही जेल से निकलने वाले नक्सलियों के सत्यापन की दिशा में क्या कार्रवाई की जा रही है, इस बात की समीक्षा पुलिस मुख्यालय आइजी अभियान अपने स्तर से करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है