नक्सलियों ने सड़क निर्माण से जुड़े दो ट्रैक्टर और एक जेसीबी में लगायी आग

पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़ेया गांव के आंगनबाड़ी केंद्र के पास खड़े दो ट्रैक्टर व एक जेसीबी मशीन को नक्सलियों ने फूंक दिया. घटना बुधवार की रात करीब 10:30 बजे की है. सूचना मिलने पर हैदरनगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2024 12:58 AM

प्रतिनिधि (मेदिनीनगर/हैदरनगर).

पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़ेया गांव के आंगनबाड़ी केंद्र के पास खड़े दो ट्रैक्टर व एक जेसीबी मशीन को नक्सलियों ने फूंक दिया. घटना बुधवार की रात करीब 10:30 बजे की है. सूचना मिलने पर हैदरनगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जानकारी के अनुसार, हैदरनगर थाना क्षेत्र के सड़ेया से डंडीला तक पथ निर्माण कार्य चल रहा है. हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह के छोटे भाई विनय कुमार सिंह उर्फ बीनू सिंह इस कार्य के ठेकेदार हैं. बताया जाता है कि नक्सलियों ने कार्य शुरू करने से पहले उनसे मिलने की बात कही थी. मुंशी अनुज सिंह ने दिसंबर 2023 को ठेकेदार से मिलवाने की बात नक्सली संगठन को कही थी. वहीं दूसरी ओर वह ठेकेदार से नहीं मिलवाये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 12 से 15 की संख्या में आये नक्सली घटना को अंजाम देने के बाद भाग निकले. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने प्रारंभिक तौर पर माओवादी घटना की बात कही है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इस घटना में नीतीश जी के दस्ता का हाथ बताया जा रहा है. पुलिस नक्सलियों को पकड़ने के लिए सीमावर्ती इलाकों में सर्च अभियान चला रही है.

घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियो ने कहा, संगठन अभी खत्म नहीं हुआ है :

ग्रामीणोें ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहन को प्रत्येक दिन की तरह काम करने के बाद आंगनबाड़ी भवन के पास खड़ा कर चालक चले गये थे. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने कहा कि संगठन अभी खत्म नहीं हुआ है. संगठन की बात नहीं माननेवाले लोगों को अंजाम भुगतना होगा. नक्सलियों ने मुंशी को ट्रैक्टर चालक समझकर मुक्त कर दिया. एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. इस घटना में शामिल नक्सली संगठन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

चार माह पहले प्रशासन को दी थी जानकारी :

संवेदक विनय कुमार सिंह उर्फ बिनू सिंह ने बताया कि चार माह पूर्व पुलिस प्रशासन को मामले की जानकारी दी थी. दिसंबर में माओवादियों ने धमकी दी थी, जिसके बाद सड़क निर्माण कार्य बंद था. विभागीय दबाव पर कार्य शुरू किया गया. जिसके बाद घटना को अंजाम दिया है. आगजनी में करीब 25 लाख नुकसान हुआ है. यह सड़क 3.50 करोड़ की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version