नयासराय आरओबी का काम तीन माह से ठप
आरओबी का बेस तैयार हो गया है. केवल रेलवे क्रॉसिंग के दोनों ओर चढ़ने-उतरने के लिए रैंप तैयार करना है.
राची. नयासराय आरओबी का काम करीब तीन माह से ठप पड़ा है. आरओबी का बेस तैयार हो गया है. केवल रेलवे क्रॉसिंग के दोनों ओर चढ़ने-उतरने के लिए रैंप तैयार करना है, लेकिन यह काम नहीं हो पा रहा है. इस आरओबी का काम पिछले पांच-छह साल से हो रहा है. लंबे समय तक काम बंद रहने के बाद साल भर पहले इसका काम शुरू कराया गया था, लेकिन कुछ माह तक काम चलने के बाद फिर से बंद हो गया है. लोहरदगा लाइन के क्रॉसिंग के ऊपर आरओबी का निर्माण कराया जाना है. इसके बन जाने से जगन्नाथपुर मंदिर, हाइकोर्ट और विधानसभा की ओर से सीधे गाड़ियां नयासराय की ओर इस आरओबी से होकर निकल जायेंगी. अभी सारी गाड़ियों को क्रॉसिंग पार कर आना-जाना पड़ रहा है. ट्रेन के गुजरने के दौरान यहां लंबा जाम लग जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है