एनडीए और यूपीए ने लगाया दम, पहुंचे पार्टी के बड़े नेता

झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों पर चुनाव को लेकर शुक्रवार को विधानसभा परिसर में दिनभर गहमा-गहमी का माहौल रहा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2020 1:31 AM

रांची : झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों पर चुनाव को लेकर शुक्रवार को विधानसभा परिसर में दिनभर गहमा-गहमी का माहौल रहा. एनडीए व यूपीए ने चुनाव में अपनी ओर से पूरा जोर लगाया. भाजपा के कद्दावर नेता विधानसभा में ही जमे रहे. भाजपा विधायकों की वोटिंग होने के बाद आश्वस्त हुए. भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम माथुर, राष्ट्रीय नेता अरुण सिंह, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री अजुर्न मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद अन्नपूर्णा देवी समेत प्रदेश के कई नेता मौजूद रहे.

ओम माथुर के नेतृत्व में भाजपा विधायक दो बसों में सवार होकर लगभग 10 बजे विधानसभा पहुंचे. इसके बाद सभी ने अपना मतदान किया. वहीं झामुमो व कांग्रेस के विधायक अलग-अलग पहुंचे. सुबह से भी विधानसभा परिसर में चहल-पहल थी. राजनीतिक दलों की ओर से बनाये गये पोलिंग एजेंट पहले ही पहुंच गये थे. सुबह नौ बजे से शुरू हुई चुनावी प्रक्रिया देर शाम 7.15 तक चली. राज्यसभा चुनाव में सभी 79 विधायकों ने मतदान किया.

सबसे पहला वोट यूपीए की ओर से भूषण तिर्की व अंतिम वोट निर्दलीय विधायक सरयू राय ने दिया. एनडीए की ओर से पहला वोट मनीष जायसवाल ने डाला. दोपहर 2.30 बजे सभी वोटरों ने मतदान कर दिया था. शाम चार बजे बैलेट बॉक्स सील किये गये. इसके बाद पांच बजे से मतगणना का काम शुरू हुआ. निर्वाची पदाधिकारी ने शाम 7.15 बजे एनडीए प्रत्याशी दीपक प्रकाश व यूपीए प्रत्याशी शिबू सोरेन के जीत की घोषणा की.

एक साथ पहुंचे आजसू विधायक, डाला वोट : आजसू विधायक सुदेश महतो व लंबोदर महतो मतदान करने को लेकर दिन के 11.10 बजे विधानसभा पहुंचे. इनके साथ सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी आये थे. मतदान के बाद सभी दिन के 12.15 बजे वापस लौट गये. इसके बाद शाम में लंबोदर महतो फिर से विधानसभा पहुंचे. श्री महतो ने कहा कि मैंने पहली बार मतदान किया. एनडीए प्रत्याशी की जीत हुई है. सुदेश महतो ने कहा कि पहले ही पार्टी ने अपना स्टैंड क्लीयर कर दिया था. इसी के तहत एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया गया है.

शाम छह बजे पहुंचे शिबू सोरेन, दिनभर रहे दीपक : मतगणना के दौरान यूपीए प्रत्याशी शिबू सोरेन शाम छह बजे विधानसभा पहुंचे. परिणाम आने के बाद उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी से सर्टिफिकेट लिया. वहीं दूसरी तरफ एनडीए प्रत्याशी सुबह से ही विधानसभा में जमे रहे. शिबू सोरेन की जीत के बाद झामुमो कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की.

परिणाम आने से पहले ही लौटने लगे कांग्रेस नेता : राज्यसभा चुनाव का परिणाम आने से पहले कांग्रेस नेता विधानसभा से लौटने लगे थे. पार्टी की ओर से नियुक्त किये गये अभिकर्ता भी लौट गये थे. इन्हें परिणाम का पहले ही अंदेशा हो गया था. हालांकि कांग्रेस के कई विधायक परिणाम आने के बाद शिबू सोरेन को बधाई दी.

भाजपा विधायक ढुल्लू महतो पुलिस कस्टडी में सुबह 9.35 बजे विधानसभा पहुंचे. इसके बाद उन्होंने मतदान किया. कहा कि कानूनी प्रक्रिया के तहत वे चुनाव में शामिल हुए. लौटने से पहले उन्होंने कहा कि एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया.

Next Article

Exit mobile version