एनडीए ने 14 सीट जीतने का संकल्प दोहराया, सामूहिक अभियान चलायेंगे

एनडीए की बैठक में भाजपा व आजसू के प्रमुख नेताओं ने सामूहिक चुनाव अभियान चलाने की घोषणा की. साथ ही प्रदेश व जिला स्तर पर भी चुनाव की रणनीति बनाने पर सहमति जतायी.

By Prabhat Khabar Print | April 2, 2024 8:02 PM

रांची. लोकसभा चुनाव से पहले एक बार एनडीए ने झारखंड में एक बार फिर 14 लोकसभा सीट जीतने का संकल्प दोहराया. प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित एनडीए की बैठक में भाजपा व आजसू के प्रमुख नेताओं ने सामूहिक चुनाव अभियान चलाने की घोषणा की. साथ ही प्रदेश व जिला स्तर पर भी चुनाव की रणनीति बनाने पर सहमति जतायी. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि चुनाव प्रचार अभियान में हमें संपर्क, संवाद और समन्वय से कार्य करना है. प्रत्याशी और कार्यकर्ता जनता से अधिक से अधिक संपर्क करें. कोई घर छूटे नहीं. हम घर-घर जाकर मोदी जी का संदेश पहुंचायें. सभी वर्ग, समाज के बीच हमारा प्रत्यक्ष संवाद स्थापित हो. कार्यकर्ता आपस में समन्वय स्थापित कर अभियान को गति दें. उन्होंने कहा कि एनडीए मजबूत है और जनता एनडीए के साथ है. 2024 का लोकसभा चुनाव 2047 के विकसित भारत का रोड मैप तय करेगा. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि मोदी सरकार विकसित भारत के संकल्प को तेजी से पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रही है. पिछले 10 वर्षों में गांव, गरीब, किसान, दलित, वंचित विकास की मुख्यधारा से जुड़े. 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आये. वहीं देश का स्वाभिमान सम्मान दुनिया में बढ़ा है. मोदी सरकार ने अपने संकल्पों को धरातल पर उतारा है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्म विश्वास से भरा हुआ है. चुनाव के बीच के केंद्र की मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में 100 दिनों में होनेवाले कार्यों की तैयारी कर रही. भाजपा 2024 के संकल्प पत्र में जनता से प्राप्त सुझाव को समाहित करेगी. प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि छह अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस है. उन्होंने प्रत्याशियों को प्रचार अभियान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि छह अप्रैल को पार्टी का झंडा अपने अपने घरों पर अवश्य लगाये. बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री व सांसद आदित्य साहू और धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय ने किया. बैठक में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश महामंत्री व सांसद डॉ प्रदीप वर्मा, मनोज सिंह, सांसद दीपक प्रकाश, डॉ रविंद्र कुमार राय, आजसू विधायक लंबोदर महतो, उमाकांत रजक सहित भाजपा द्वारा घोषित लोकसभा उम्मीदवार , लोकसभा व विधानसभा, जिलाध्यक्ष व प्रभारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version