23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Budget 2024 : एनडीए ने कहा विकसित भारत के सपने होंगे साकार, इंडिया गठबंधन ने कहा भेदभाव हुआ

केंद्रीय बजट को लेकर पक्ष-विपक्ष की अलग-अलग प्रतिक्रिया है. एनडीए ने इसे विकसित भारत का सपना पूरा करने वाला कल्याणकारी बजट बताया है. युवाओं को रोजगार और देश के विकास को रफ्तार देने वाला बजट बताया है. वहीं इंडिया गठबंधन में शामिल दल कांग्रेस, झामुमो और राजद ने इसे भेदभाव वाला बजट बताया है. इनका कहना है कि इस बजट में झारखंड को लोकसभा चुनाव की कीमत चुकानी पड़ी है.

Budget 2024 : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह बजट सर्व समावेशी, युवा केंद्रित और विकासोन्मुख है. विकसित भारत के संकल्पों को साकार करने वाला बजट है. यह बजट 140 करोड़ देशवासियों की आशा और आकांक्षाओं के अनुरूप समाज के सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास को भी गतिशीलता प्रदान करेगा. उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए यह बजट सुनहरा अवसर लेकर आया है. स्किल डेवलपमेंट के साथ-साथ पांच वर्षों में चार करोड़ रोजगार की व्यवस्था देश के विकास में युवाओं की भूमिका को सुनिश्चित करेगा. गरीब, युवा, अन्नदाता और महिला ये चार स्तंभों पर बजट आधारित है. पूर्वोत्तर के विकास को सुनिश्चित कर भारत में नया सवेरा लाने की दिशा में मोदी सरकार कार्य कर रही है.

इस बजट से क्षेत्रीय असंतुलन बढ़ेगा : कल्पना सोरेन

गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि आधी आबादी को इस बजट में सिर्फ निराशा मिली है. महिलाओं के लिए कोई ठोस योजना नहीं.झारखंड की तो बात ही नहीं की गयी. इस बजट से क्षेत्रीय असंतुलन बढ़ेगा. ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य और शिक्षा पर ध्यान बिलकुल कम है. यह बजट महिलाओं की आशाओं पर बिलकुल खरा नहीं उतरा.

भाजपा ने चुनाव में हार का बदला लिया : कांग्रेस

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि सरकार ने झारखंड के साथ सौतेलापन किया है. झारखंड में लोकसभा चुनाव मे मिले हार का बदला भाजपा ने बजट में चुकाया है. कुल बजट का सिर्फ एक से दो प्रतिशत तक की राशि का प्रावधान पूरे देश की शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में किया गया है. राजनीतिक सहयोग की कीमत चुकाने की विवशता साफ दिखाई पड़ रही है. अर्थव्यवस्था के विकास का इंजन निजी खपत के रिकॉर्ड सुस्ती पर बजट पूरी तरह मौन है.बजट का फोकस जनता नहीं, बल्कि सत्ता है.

बजट हर वर्ग को सशक्त बनायेगा : संजय सेठ

रक्षा राज्यमंत्री सह सांसद संजय सेठ ने कहा कि आज का बजट विकसित भारत की प्रतिबद्धता को पूर्ण करने की दिशा में कदम है. यह मध्यवर्गीय, किसान, महिलाएं और युवाओं को सशक्त बनायेगा. किसान, मध्य वर्ग और युवाओं को बजट में बड़ी सौगात दी गयी है.कृषि क्षेत्र में 1.52 लाख करोड़ रुपये दिये गये हैं. युवाओं के लिए रोजगार व कौशल प्रशिक्षण से जुड़ी पांच योजनाओं के लिए दो लाख करोड़ आवंटित किये गये हैं.

बिहार के लिए मिल का पत्थर : दीपक प्रकाश

भाजपा को पूर्व अध्यक्ष व सांसद दीपक प्रकाश ने कहा है कि बजट संतुलित और विकासोन्मुख है. युवाओं के लिए बड़ी घोषणा की गयी है. युवाओं को सौगात मिला है. देश के शीर्ष कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा. यह योजना युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करने में मदद करेगी.

देश के भविष्य निर्माण का बजट : अर्जुन मुंडा

पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि बजट विकसित भारत के चार स्तंभ हैं. इसमें युवा, गरीब, महिला, किसान हैं. यह बजट इन्हीं को समर्पित है. यह बजट विकसित भारत के भविष्य निर्माण का बजट है. आदिवासियों की आर्थिक-सामाजिक स्थिति में सुधार लाने के लिए जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान की शुरुआत करने की घोषणा की है. 11 लाख करोड़ रुपये से अधिक का पूंजीगत व्यय आवंटित किया गया है. बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पूर्वोत्तर के लिए कई घोषणाएं की गयी हैं.

भविष्य के भारत का सुनहरा चेहरा : महेश पोद्दार

पूर्व राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने कहा कि बजट के माध्यम से वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को पूरा करने का भरपूर प्रयास किया है.आज हमने भारत का सुनहरा चेहरा देखा है. बजट के माध्यम से तीन करोड़ लोगों के लिए आवास, फैक्ट्री कामगारों के लिए सस्ते किराये में निवास की सुविधा अभूतपूर्व है. बजट के माध्यम से तीन करोड़ लोगों के लिए आवास, फैक्ट्री कामगारों के लिए सस्ते किराये में निवास की सुविधा अभूतपूर्व है.

ज्ञान पर विशेष ध्यान दिया गया : राकेश प्रसाद

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 की आधारशिला को मजबूत करेगा. बजट में ज्ञान पर विशेष ध्यान दिया गया है. ज्ञान यानी गरीब, युवा, अन्नदाता एवं नारी शक्ति के विकास व स्वावलंबन है. श्री प्रसाद कहा कि इससे देश को समावेशी विकास व आर्थिक रूप से मजबूत करने में मदद मिलेगी.

विकसित भारत की ओर कदम बढ़ाने वाला बजट

भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने कहा है कि केंद्रीय बजट सर्व समावेशी, युवा केंद्रित और विकासोन्मुख बजट है. यह विकसित भारत के संकल्पों को साकार करने वाला बजट है. यह बजट युवाओं के लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है. पूर्वोत्तर के बिहार, झारखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, असम प्रदेश के विकास को सुनिश्चित कर भारत में नया सवेरा लाने की दिशा में मोदी सरकार कार्य कर रही है.

झामुमो ने बोला हमला, कहा-यह कुर्सी बचाओ बजट

झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य कहा कि यह आम बजट आम आदमी का बजट नहीं है. यह कुर्सी और सत्ता बचाओ बजट है. इस बजट से यह पूरी तरह से प्रतीत हुआ कि केंद्र की सत्ता अपनी स्थिरता के लिए इतनी डरी और सहमी हुई है कि उसे आंध्र प्रदेश को विशेष लाभ पहुंचाना है, साथ-साथ बिहार को भी. थोड़ा बहुत ओड़िशा के लिए भी. बाकी 27 राज्य गायब हैं. झारखंड जैसे राज्य जो सबसे ज्यादा खनिज संपदा देता है, उसकी कहीं कोई आवाज नहीं उठी. महाराष्ट्र जो पूरे देश का जीएसटी भरता है. उसके बारे में सोचा तक नहीं गया. श्री भट्टाचार्य ने झामुमो कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान ये बातें कही.

कृषि बजट घटाया गया : सुप्रियो

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बजट के नौ प्वाइंट को हाईलाइट किया गया. जिसमें सबसे उपर कृषि को रखा गया. लेकिन विडंबना यही है कि 2019-20 वित्तीय वर्ष में जिस कृषि क्षेत्र के लिए 6.5 प्रतिशत बजट का हिस्सा हुआ करता था, आज वह घटकर 3.9 प्रतिशत पर आ गया. एमएसपी की कोई चर्चा नहीं हुई. जो मोटा क्राॅप जिससे पेट भरा जाता है, उस पर कोई बातें नहीं हुई.

इंजीनियरिंग पढ़े छात्रों को मिलेगी पांच हजार की नौकरी : सुप्रियो

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि कोई नयी सरकारी नौकरी की घोषणा नहीं. जो 30 लाख सरकारी पद खाली हैं, उनकी नियुक्ति के संबंध में कोई बातें नहीं कही गयी. अगले पांच वर्षों तक एक करोड़ युवाओं को बड़ी प्राइवेट कंपनियों में पांच हजार के वेतनमान पर स्थायी नौकरी दी जायेगी. प्रतिवर्ष 20 लाख नौजवानों को पांच हजार की नौकरी मिलेगी. इसमें आइआइटी से पढ़े इंजीनियर हैं.

देश 10 प्रतिशत के हाथ में कैसे जाये, उसका रोडमैप है

भट्टाचार्य ने कहा कि वित्त मंत्री जब बजट पढ़ रही थीं, तब उनको भी नहीं समझ आ रहा था कि यह बजट है किसके लिए. महंगाई पर कोई बातें नहीं हुईं. मध्यम आय वर्ग के लोग जो थोड़ा बहुत बचत करते थे, थोड़ा शेयर मार्केट, थोड़ा म्यूचुअल फंड में लगाते थे, उनको नसीहत दी गयी कि ऐसा नहीं करें. देश 10 प्रतिशत के हाथ में कैसे जाये, उसका यह रोड मैप बनकर रह गया.

जनकल्याणकारी है बजट: सुदेश महतो

आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा है कि आम बजट विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा. बजट इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के साथ ही गांव, गरीबों, किसानों, युवाओं व उद्यमियों के आर्थिक व सामाजिक विकास की परिकल्पना को पूरा करेगा. बजट राष्ट्र सहित सभी राज्यों के समावेशी विकास को बल प्रदान करेगा. श्री महतो ने बजट को जन कल्याणकारी व जन हितकारी बताया है.

कांग्रेस के न्याय पत्र से चुराया गया: बन्ना गुप्ता

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सरकार ने मिडिल क्लास को टैक्स के बोझ से दबा दिया है. बजट को कांग्रेस के न्याय पत्र से चुराया गया है. चुनाव जीतने के बाद लगा था कि टैक्स में राहत दी जायेगी. लेकिन यह उल्टा हो गया, लगता है कि मध्यम वर्ग के ऊपर चुनावी खर्च थोप दिया गया है. इस बजट में, कामगार और मजदूरों को फिर ठगा गया है.

सबका विश्वास पूरा करने वाला बजट : सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी

आजसू पार्टी के वरीय उपाध्यक्ष व गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश आम बजट को सबों के हित में बताया है. उन्होंने कहा कि इस बजट में हर वर्ग ध्यान रखा गया है. पूर्वोदय योजना में झारखंड को शामिल किये जाने का स्वागत किया.

यह सिर्फ दिखावे वाला बजट है : सुबोधकांत सहाय

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि यह सिर्फ दिखावे वाला बजट है. श्री सहाय ने कहा कि इस बजट में सरकार ने मान लिया है कि बेरोजगारी राष्ट्रीय संकट है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण दिखावे पर ज्यादा केंद्रित रहा है. केंद्र सरकार ने 10 साल के इनकार के बाद स्वीकार किया है कि बेरोजगारी राष्ट्रीय संकट है, जिस पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है.

पूंजीपतियों को खुश करनेवाला बजट : भाकपा

माकपा राज्य सचिव महेंद्र पाठक और जिला सचिव अजय कुमार सिंह ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि वित्त मंत्री के द्वारा पेश किया गया आम बजट जनता के लिए घोषणा न होकर बल्कि पूंजीपतियों को खुश और लाभ दिलाने वाला है. पूरे देश में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है. यह बजट देश के नौजवानों, महिलाओं, किसानों और दलित और आदिवासियों को धोखा देने वाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें