एनडीए का बिहार में हाफ और झारखंड से साफ होना तय : झामुमो

झामुमो का महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा पिछले दिनों सिंहभूम में घटी घटना, पलामू में लोगों का सीटिंग एमपी के खिलाफ लगाये जा रहे पोस्टर-बैनर ने साफ कर दिया है कि यहां के आदिवासियों-मूूलवासियों में वर्तमान सांसदों और केंद्र सरकार के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 12:33 AM

रांची. झामुमो का महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा पिछले दिनों सिंहभूम में घटी घटना, पलामू में लोगों का सीटिंग एमपी के खिलाफ लगाये जा रहे पोस्टर-बैनर ने साफ कर दिया है कि यहां के आदिवासियों-मूूलवासियों में वर्तमान सांसदों और केंद्र सरकार के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है. सिंहभूम, पलामू, चतरा, खूंटी, लोहरदगा के चुनाव में अब इसका असर दिखना शुरू हो गया है. इन सब को देख कर केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व अपनी संभावित हार को देखते हुए आपा खो रहे हैं. बिहार में हाफ और झारखंड से पूरा साफ होना एनडीए का तय है. श्री भट्टाचार्य प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि टीम मोदी अब अपनी संभावित हार को देखते हुए धर्म पर उतर रही है. बेरोजगारी, महंगाई पर बहस करना तो दूर उसे अपने घोषणा पत्र में भी शामिल नहीं किया. अब कोई चारा नहीं देखकर फिर से मोदी टीम धर्म का सहारा लेने लगी है. सनातन, हिंदू-मुस्लिम की बातें होने लगी है. हद तो तब हो गयी कि बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे को चुनावी एजेंडा में नहीं डाला, मगर 2037 में ओलिंपिक गेम्स होस्ट करने की बात उसमें कही गयी है. क्या ऐसा घोषणा पत्र या चुनावी एजेंडा आज तक किसी भी राजनीतिक दल का भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में कोई देखा है.

नजरुल के बयान को तोड़-मरोड़ का पेश किया जा रहा है

झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य नजरुल इस्लाम के बयान पर सुप्रियो ने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. यह बात नजरुल ने कहा, इसलिए इतना विवाद है. क्योंकि बोलने वाला एक मुस्लिम है, इसलिए इसे हवा दी जा रही है. उसने कहा था कि किस मुंह से भाजपा 400 पार का नारा दे रही है. भाजपा को 400 नहीं 400 फीट नीचे कर देंगे, यह राजनीतिक बयान था, जिसे दूसरा ही रंग देकर पेश किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version