दूषित पानी को साफ करने के लिए बड़ा तालाब में डाली जायेगी एक टन फिटकरी

नगर निगम के प्रशासक ने बड़ा तालाब के सफाई कार्य का लिया जायजा. तालाब के चारों ओर ब्लिचिंग पाउडर व चूना का छिड़काव कराने का दिया निर्देश. तालाब के पानी में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने के भी उपाय किये जायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 11:57 PM

रांची. रांची नगर निगम के प्रशासक अमित कुमार शुक्रवार को बड़ा तालाब (विवेकानंद सरोवर) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने तालाब के सफाई कार्य का निरीक्षण किया. साथ में उपायुक्त राहुल सिन्हा भी थे. प्रशासक ने कहा कि पूरे तालाब में एक टन फिटकरी डाली जायेगी. आवश्यकतानुसार इसमें वृद्धि भी की जायेगी. वहीं, निगम की स्वच्छता शाखा को बड़ा तालाब के चारों ओर ब्लिचिंग पाउडर और चूना का छिड़काव कराने को कहा गया. प्रशासक ने कहा कि वीड हार्वेस्टिंग मशीन से तालाब की निरंतर सफाई जारी रहेगी.

प्रशासक ने कहा कि एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) और बड़ा तालाब के पानी की जांच के लिए नमूना प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भेजा गया है. तालाब के पानी में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने के लिए भी उपाय किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि बड़ा तालाब की सफाई का काम 80 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है. भीषण गर्मी की वजह से पानी का स्तर घटा है. इस कारण वर्षों से जमे विभिन्न प्रकार के अपशिष्ट पदार्थों के तालाब की सतह पर आने से शैवाल का निर्माण हुआ है. इस कारण पानी से दुर्गंध आ रही है. शैवाल को साफ करने के लिए तालाब में वीड हार्वेस्टिंग मशीन उतारी गयी है.

आमलोगों से भी सहयोग की अपील

उन्होंने कहा कि एसटीपी प्लांट दिसंबर माह से ही कार्यरत है. इसमें सेवा सदन, अपर बाजार आदि इलाकों के नाले के पानी को ट्रीट कर तालाब में समाहित किया जा रहा है. ताकि, तालाब का पानी स्वच्छ और निर्मल रहे. प्रशासक ने आम लोगों से भी तालाब को स्वच्छ और निर्मल बनाये रखने में सहयोग करने की अपील की. मौके पर उप प्रशासक रवींद्र कुमार, मुख्य अभियंता रमाशंकर, सहायक प्रशासक निहारिका तिर्की आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version