12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची विश्वविद्यालय ने नीड बेस्ड टीचर की नियुक्ति के लिए जारी किया एकेडमिक मार्क्स, 23 दिसंबर तक भेज सकते हैं आपत्ति

Ranchi University: रांची विश्वविद्यालय ने नीट बेस्ड टीचर नियुक्ति के लिए एकेडमिक मार्क्स जारी कर दिया है. इससे पहले विश्वविद्यालय प्रशासन सात विषयों का एकेडमिक मार्क्स जारी कर चुका है.

रांची : रांची विश्वविद्यालय प्रशासन ने नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए 10 और विषयों का एकेडमिक मार्क्स जारी कर दिया है. संबंधित अभ्यर्थी को अगर एकेडमिक मार्क्स में किसी प्रकार की आपत्ति हो, तो वे 23 दिसंबर 2024 तक अपनी आपत्ति भेज सकते हैं. विवि ने जिन 10 विषयों का एकेडमिक मार्क्स जारी किया है. उनमें बॉटनी (31 अभ्यर्थी), कैमिस्ट्री (139 अभ्यर्थी), कॉमर्स (428 अभ्यर्थी), अंग्रेजी (291 अभ्यर्थी), हिंदी (377 अभ्यर्थी), इतिहास (534 अभ्यर्थी), भौतिकी (107 अभ्यर्थी), पॉलिटिकल साइंस (316 अभ्यर्थी), संस्कृत (74 अभ्यर्थी) व उर्दू (171 अभ्यर्थी) शामिल हैं.

विश्वविद्यालय प्रशासन सात विषयों का पहले ही जारी कर चुका है एकेडमिक मार्क्स

इससे पहले रांची विश्वविद्यालय प्रशासन सात विषयों का एकेडमिक मार्क्स जारी कर चुका है. इनमें जूलॉजी (112 अभ्यर्थी), इकोनॉमिक्स (164 अभ्यर्थी), बांग्ला (92 अभ्यर्थी), जियोग्राफी (50 अभ्यर्थी), होम साइंस (59 अभ्यर्थी), फिलोसॉपी (167 अभ्यर्थी) तथा साइकोलॉजी (145 अभ्यर्थी) शामिल हैं.

शीघ्र होगा इंटरव्यू का आयोजन

विवि शीघ्र ही नियुक्ति के लिए इंटरव्यू का आयोजन करेगा. विवि में 25 विषयों में लगभग 299 पदों पर नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की जानी है. इस नियुक्ति में अतिथि शिक्षकों ने भी आवेदन किया है. नियुक्त शिक्षकों को प्रतिमाह अधिकतम 57700 रुपये मिलेंगे.

Also Read: Gumla News: मां ने घोंटा अपनी ममता का गला, नवजात बच्चे को सड़क के किनारे फेंका, जानवरों ने नोंचकर खा लिया आधा सिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें