Loading election data...

NEET Counselling: पहले चरण की मेडिकल काउंसेलिंग पूरी, टॉपर मानव प्रियदर्शी को एम्स दिल्ली में मिली जगह

देशभर के 706 मेडिकल कॉलेजों की 15% सीटों को लेकर दूसरे चरण की काउंसेलिंग का रजिस्ट्रेशन चार सितंबर से शुरू होगा. नीट यूजी के सफल विद्यार्थी अपने रैंक के आधार पर 10 सितंबर तक च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे.

By Kunal Kishore | August 30, 2024 9:12 PM
an image

NEET Counselling : मेडिकल काउंसेलिंग कमेटी (एमएमसी) की ओर से पहले चरण की काउंसेलिंग पूरी कर ली गयी है. 29 अगस्त तक चिह्नित हुए मेडिकल कॉलेजों में विद्यार्थियों ने नामांकन पूरी की. नीट यूजी 2024 के झारखंड टॉपर रहे मानव प्रियदर्शी ने एम्स दिल्ली में अपनी जगह बनायी है.

झारखंड के बच्चों को बेस्ट संस्थानों में मिली जगह

इसके अलावा सिटी गर्ल्स टॉपर हलिमा महजबीन ने एम्स पटना, फैजान अख्तर ने एएमयू अलीगढ़, किरण कुमारी ने मेडिकल कॉलेज कोलकाता, हिमांशु कुमार मेहता ने सरोजनी नायडु मेडिकल कॉलेज, प्रियांशु भारती ने जीआरएमसी ग्वालियर, मो परेवज मोसर्रफ ने आरजी कार मेडिकल कॉलेज, ऋतिक राज व भार्गव शर्मा ने बर्द्धमान मेडिकल काॅलेज और अजल्फा तमजीद ने जीएमसी सुंदरगढ़ में अपनी जगह बनायी. इसके साथ ही जेसीइसीइबी की ओर से स्टेट मेडिकल काउंसेलिंग के पहले चरण का सीट एलॉटमेंट जारी कर दिया गया. छात्र आयुष कुमार पांडेय ने रिम्स रांची और आयुष कुमार ने एमजीएम जमशेदपुर में अपनी जगह बनायी है.

कब तक है दूसरे चरण की काउंसेलिंग ?

देशभर के 706 मेडिकल कॉलेजों की 15% सीटों को लेकर दूसरे चरण की काउंसेलिंग का रजिस्ट्रेशन चार सितंबर से शुरू होगा. नीट यूजी के सफल विद्यार्थी अपने रैंक के आधार पर 10 सितंबर तक च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे. सीट एलॉटमेंट 11 से 12 सितंबर तक होगा. एलॉटमेंट लेटर के आधार पर विद्यार्थी 20 सितंबर तक नामांकन पूरा कर सकेंगे. इसके बाद रिक्त सीटों पर तीसरे चरण की काउंसेलिंग 25 सितंबर से 12 अक्तूबर और स्ट्रे वेकेंसी राउंड 16 अक्तूबर से 30 अक्तूबर तक होगी.

कब जारी होगी द्वितीय मेधा सूची ?

स्टेट मेडिकल काउंसेलिंग के तहत द्वितीय चरण की काउंसेलिंग एक सितंबर से शुरू कर दी जायेगी. नीट यूजी में सफल विद्यार्थी सात सितंबर तक काउंसेलिंग में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. आवेदन के आधार पर द्वितीय राज्य मेधा सूची 10 सितंबर को जारी होगी. इसमें चिह्नित होने वाले विद्यार्थी 11 से 18 सितंबर तक च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे. 20 सितंबर को सीट एलॉटमेंट लेटर जारी कर दिया जायेगा. चिह्नित हुए मेडिकल कॉलेज में विद्यार्थी 26 सितंबर तक नामांकन ले सकेंगे.

Also Read: Ayush NEET UG Counselling 2024 राउंड 1 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज से शुरू,देखिए शेड्यूल


Exit mobile version