रांची : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) 13 सितंबर को देशभर में नीट यूजी (मेडिकल प्रवेश परीक्षा) आयोजित कर रही है़ परीक्षा केंद्र पर विद्यार्थियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर आइसोलेशन रूम तैयार किया जा रहा है. यहां वैसे विद्यार्थियों को बैठाने की व्यवस्था होगी, जिनके शरीर का तापमान केंद्र पहुंचने पर 37.4 डिग्री सेल्सियस से अधिक होगा.
केंद्र पर विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग से जांच होगी़ शरीर का तापमान ज्यादा पाये जाने पर विद्यार्थी को आइसोलेशन रूम में बैठाया जायेगा. इसके बाद भी विद्यार्थी परीक्षा केंद्र पर आसानी से परीक्षा दे सकेंगे. एनटीए ने परीक्षा केंद्रों को इस निर्देश का हर संभव पालन करने का निर्देश दिया है. ऑफलाइन मोड परीक्षा का संचालन दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगा.
बोकारो के एक परीक्षा केंद्र में बदलाव : एनटीए ने झारखंड में एक केंद्र में बदलाव किया है. रेनबो पब्लिक स्कूल चिरा चास जामगोरिया बोकारो का केंद्र बदल कर अब हॉली क्रॉस स्कूल रेलवे कॉलोनी बालीडीह बोकारो कर दिया गया है.
दिव्यांग और एससी-एसटी अभ्यर्थियों को लाना होगा प्रमाण पत्र : एनटीए ने विद्यार्थियों को सामान्य कपड़ा पहनकर आने का निर्देश दिया है़ लिखित परीक्षा के लिए ब्लू या ब्लैक बॉल पेन, पेंसिंल, रबर, शार्पनर, स्केल ले जाने की अनुमति होगी. वहीं प्रवेश के दौरान विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड के अलावा, आधार कार्ड, पासपोर्ट फोटो और पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थी को उसका प्रमाण पत्र लाना होगा. एनटीए ने दो घंटे पहले केंद्र पर पहुंचने का निर्देश दिया है़
जिला प्रशासन का निर्देश, एडमिट कार्ड में त्रुटि है, तो 11:30 बजे पहुंचें : जिला प्रशासन भी नीट की तैयारी में जुट गया है़ गाइडलाइन के अनुसार विद्यार्थियों को हर हाल में परीक्षा केंद्र पर दोपहर 1:30 बजे से पहले पहुंच जाना है़, ताकि सोशल डिस्टैंसिंग का पालन हो सके़ साथ ही एडमिड कार्ड में कोई गलती हो, तो केंद्र पर इसमें सुधार करने का विकल्प मिलेगा. एडमिट कार्ड पर गलती होने पर विद्यार्थियों को केंद्र पर सुबह 11 से 11:30 बजे तक पहुंचना होगा.
रांची में यहां बने हैं परीक्षा केंद्र : डीपीएस, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, ब्रिजफोर्ड स्कूल तुपुदाना, केराली स्कूल, कैंब्रियन पब्लिक स्कूल कांके, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर धुर्वा, गुरुनानक स्कूल, विवेकानंद विद्या मंदिर धुर्वा, एसआर डीएवी पुंदाग, शारदा ग्लोबल पब्लिक स्कूल, सरला बिरला पब्लिक स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल, डीएवी हेहल, केंद्रीय विद्यालय एचइसी, डीएवी बरियातू, टेंडर हार्ट स्कूल तुपुदाना, डीएवी कपिलदेव, डीएवी गांधीनगर, लोयला कॉन्वेंट स्कूल बूटी, डीएवी नंदराज, डीएवी आलोक, सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल दीपाटोली, केंद्रीय विद्यालय नामकुम, केंद्रीय विद्यालय दीपाटोली, डीएवी पब्लिक स्कूल धुर्वा़
Post by : Pritish Sahay