रांची : नीट यूजी 2024 पेपर लीक मामले में विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है. इसे लेकर झारखंड की सियासत भी गर्म है. राज्य की सत्ता में काबिज झारखंड कांग्रेस कमेटी उग्र रूप धारण किये हुए है. रविवार को रांची जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला दहन किया गया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने केंद्र के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी से इस परीक्षा को अविलंब रद्द करने और शिक्षा मंत्री से इस्तीफा की मांग की.
मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी डायरेक्टर को हटाकर एनडीए सरकार मामले को लीपापोती करने में लगी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को इस्तीफा देना चाहिए. देश में पिछले पांच सालों में 43 भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक हुई है. भारत जैसे युवा देश में केन्द्र की एनडीए सरकार युवाओं के भविष्य को अधंकारमय बनाने पर तुली हुई है. करोड़ों होनहार मेहनतकश छात्रों के साथ खिलवाड करना घोर नाइंसाफी है.
राजेश ठाकुर बोले- सिस्टम दुरूस्त नहीं हुआ तो चलता रहेगा पेपर लीक
राजेश ठाकुर ने आगे कहा कि पेपर लीक का सबसे बड़ा कारण बीजेपी का पूरे सिस्टम को अपने कब्जे करना है. इसलिए इसके तार भाजपा शासित राज्यों से जुड़े हुए हैं. जब तक सिस्टम दुरूस्त नहीं होगा पेपर लीक चलता रहेगा. लेकिन कांग्रेस पार्टी छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देगी. पेपर लीक मामले में देश के शिक्षा मंत्री धमेन्द्र प्रधान को जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए अविलंब इस्तीफा देना चाहिए और नीट की परीक्षा रद्द करनी चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी परीक्षा पर चर्चा करते रहते हैं लेकिन पेपर लीक पर कुछ नहीं बोलते हैं. राहुल गांधी जी ने युवाओं के न्याय के लिए संघर्ष का संकल्प लिया है. कांग्रेस पार्टी छात्रों के सुन्दर भविष्य के लिए उनके हित में संघर्ष जारी रखेगी.
मौके पर प्रदेश संगठन महासचिव अमुल्य नीरज खलखो, अमरेन्द्र सिंह, गजेन्द्र सिंह, सोनाल शांति, बेलस तिर्की,शहबाज अहमद, बिनोद सिंह, ऐनुल हक, अजय सिंह, मदन मोहन मिश्रा,वसीम अकरम, खगेन्द्र महतो, जितेन्द्र त्रिवेदी, गौरव सिंह, विक्की ठाकुर, सदाब खान, साकेत कुमार, मोहित राज, विपुल सिंह,सोनू तुषार, समीर, रोहित पांडे, अमन, अब्दुल रहमान,सरदार उरांव सहित काफी संख्या में कांग्रेसजन शामिल थे.
Also Read: झारखंड : कांग्रेस ने की लोकसभा चुनाव की समीक्षा, नेताओं को बांटे फीडबैक फॉर्म