20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NEET Paper Leak: रिम्स से गिरफ्तार छात्रा का मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जब्त, CBI ने अन्य 3 को दी सख्त चेतावनी

नीट पेपर लीक मामले में रिम्स से गिरफ्तार छात्रा सुरभि का मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जब्त कर लिया गया है. साथ ही अन्य छात्राओं को भी कड़ी चेतावनी दी गयी है.

राजीव पांडेय, रांची : नीट पेपर लीक मामले में झारखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर है कि रिम्स से गिरफ्तार छात्रा सुरभि कुमारी का मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट सीबीआई ने सील कर दिया है. वहीं, हॉस्टल के कमरे में उनके साथ रहने वाली तीन छात्राओं को सख्त चेतावनी दी गयी है कि वह उनके सामान को हाथ न लगाए. मेडिकल की छात्रा सुरभि एमबीबीएस 2023 बैच के सेकेंड ईयर में पढ़ती है. वह रामगढ़ की रहनेवाली है.

सीबीआई के रडार पर कुछ अन्य स्टूडेंट्स भी

इधर, रिम्स की मेडिकल छात्रा का नीट पेपर लीक में मामले में गिरफ्तारी से कॉलेज में हड़कंप मचा हुआ है. चर्चा है कि सीबीआई के रडार में कुछ और स्टूडेंट्स भी हैं. लिहाजा राज्य का सबसे बड़ा मेडिकल संस्थान अभी देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. रिम्स की छात्रा सुरभि की गिरफ्तारी के बाद से संस्थान में अभी चर्चाओं का बाजार गर्म है. लेकिन जांच एजेंसी की कोशिश मास्टर माइंड संजीव मुखिया तक पहुंचने की है.

गिरप्तारी में धनबाद का रहने वाला राहुल आनंद भी शामिल

उल्लेखनीय है कि नीट यूजी-2024 पेपर लीक मामले में गुरुवार को सीबीआई ने रिम्स में पढ़ने वाली रामगढ़ की छात्रा को गिरफ्तार कर लिया था. पटना एम्स से चार मेडिकल स्टूडेंट्स की गिरफ्तारी हुई है. इसमें धनबाद निवासी राहुल आनंद भी शामिल है.

सुरभि कुमारी से पूछताछ के लिए बुधवार को पहुंची थी सीबीआई

सीबीआई की टीम छात्रा सुरभि कुमारी से पूछताछ के लिए बुधवार शाम ही रिम्स के हॉस्टल नंबर-3 में पहुंची थी. देर शाम तक पूछताछ करने के बाद उसे पुलिस हिरासत में हॉस्टल में ही रखा गया. गुरुवार सुबह उसे दोबारा पूछताछ के लिए रांची स्थित सीबीआई दफ्तर में बुलाया गया. लंबी पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. परिजनों की अनुपस्थिति में बुधवार और गुरुवार को छात्रा से पूछताछ के दौरान डीन स्टूडेंट वेलफेयर और हॉस्टल वार्डन को छात्रा के बारे में जानकारी के लिए बुलाया गया था.

Also Read: NEET Paper Leak News : नीट पेपर लीक में रिम्स से छात्रा गिरफ्तार, पटना एम्स के चार छात्र भी धराये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें