NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक के तार हजारीबाग और रांची से जुड़े, बिहार की ईओयू टीम ने जुटायी जानकारियां
रांची के ब्लू डार्ट कुरियर से नीट का पेपर हजारीबाग एसबीआइ बैंक होते हुए पांच सेंटरों पर गया था .टीम ने परीक्षा केंद्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे और पेपर खोलने की प्रक्रिया की जानकारी ली.
NEET Paper Leak : नीट यूजी (नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट)-2024 पेपर लीक के तार झारखंड से जुड़ गये हैं. इस कड़ी में बिहार पुलिस की इओयू टीम ने हजारीबाग में 21 जून को पड़ताल की. इसके बाद रांची पहुंच कर टीम मामले की जांच में जुटी है.
नीट पेपर रांची से हजारीबाग कुरियर के माध्यम से गया
नीट का पेपर प्रिंटिंग प्रेस से रांची के सदर थाना क्षेत्र स्थित ब्लू डार्ट कुरियर आया था. फिर यहां से हजारीबाग स्थित कुरियर सेंटर पर गया. इसके बाद वहां से पेपर डंप बनाया गया और हजारीबाग स्थित एसबीआइ बैंक की शाखा में ले जाया गया था. टीम को शक है कि इसी दौरान कहीं पेपर लीक किया गया है.
पांच शिक्षकों को बनाया गया था ऑब्जर्वर
बैंक से परीक्षा के दिन ऑब्जर्वर बनाये गये बिनोवा भावे विवि के पांच शिक्षक पांच परीक्षा केंद्रों डीएवी स्कूल, होली क्रॉस स्कूल, ओएसिस स्कूल, संत जेवियर स्कूल और विवेकानंद सेंट्रल स्कूल पर नीट का पेपर समय पर ले गये थे. इओयू की टीम उस कुरियर सेंटर पर गयी, जहां से पेपर आया था. इसके बाद पांचों परीक्षा केंद्र और एसबीआइ की शाखा जाकर मामले की जानकारी ली. टीम को बैंक से ऑब्जर्वर द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों में समय से पेपर ले जाने की जानकारी मिली. इसके बाद टीम ने परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे, ऑब्जर्वर के समक्ष पेपर खोलने और परीक्षा संचालन की भी जानकारी ली.
जांच के लिए रांची पहुंची टीम
घंटों जांच-पड़ताल के बाद कुरियर संस्थान की विस्तृत जानकारी के लिए टीम रांची पहुंच गयी है. सूत्र बताते हैं कि हजारीबाग से भी एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. लेकिन जांच एजेंसी ने इस संबंध में कोई खुलासा नहीं किया है. स्थानीय पुलिस भी कुछ भी कहने से बच रही है. रांची में इओयू की टीम कुरियर सेंटर गयी. इसके अलावा टीम को जानकारी मिली कि नीट पेपर लीक की अहम कड़ी नालंदा का संजीव मुखिया कांके थाना क्षेत्र में छिपा है. हालांकि टीम के वहां पहुंचने पर वह नहीं मिला.
Also Read : NEET Paper Leak: बिहार ईओयू की टीम जांच करने पहुंची रांची, मास्टरमाइंड सिकंदर यादवेंदु का बरियातू में है घर