13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक के खिलाफ झारखंड कांग्रेस का रांची में विरोध मार्च, केंद्र सरकार पर जमकर बरसे राजेश ठाकुर

नीट पेपर लीक के खिलाफ झारखंड कांग्रेस ने शुक्रवार को रांची में विरोध मार्च निकाला. झारखंड कांग्रेस के नेताओं ने इस दौरान केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीट परीक्षा रद्द कर देनी चाहिए.

NEET Paper Leak: रांची-नीट परीक्षा में भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस के देशव्यापी प्रदर्शन के तहत रांची में शुक्रवार को झारखंड कांग्रेस ने शहीद चौक से राजभवन तक विरोध मार्च किया. इसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए. विरोध मार्च शहीद चौक होते हुए सुभाष चौक और कचहरी चौक होते हुए राजभवन पहुंचा. इसके बाद यहां सभा का आयोजन किया गया. झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी परीक्षा पर चर्चा करते हैं, लेकिन पेपर लीक पर कुछ नहीं बोलते हैं. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को अविलंब इस्तीफा दे देना चाहिए और नीट परीक्षा रद्द कर देनी चाहिए.

देश में पांच साल में 43 भर्ती परीक्षाएं में पेपर लीक
झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में पिछले पांच वर्षों में 43 भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक हुआ है. भारत दुनिया का सबसे युवा देश है. केंद्र की भाजपा सरकार हमारे इन युवाओं को कुशल और सक्षम बनाने की जगह उन्हें कमजोर बना रही है. करोड़ों होनहार छात्र दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. माता-पिता पेट काटकर अपने बच्चों की पढ़ाई करा रहे हैं. ये आशा करते हैं कि वैकेंसी निकलेगी. वैकेंसी निकलती है और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती है.  

छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे
राजेश ठाकुर ने कहा कि भाजपा की तरफ से बार-बार यह दावा किया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी ने रूस और युक्रेन का युद्ध रोकवा दिया, लेकिन वो पेपर लीक नहीं रोकवा पा रहे हैं. मध्यप्रदेश में व्यापम घोटाला हुआ. इसी घोटाले को नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पूरे देश में फैला रही है. पेपर लीक का सबसे बड़ा कारण है कि बीजेपी ने पूरे सिस्टम को कैप्चर कर रखा है. इसलिए इसके तार भाजपा शासित राज्यों से जुड़े हुए हैं. जब तक सिस्टम दुरुस्त नहीं होगा, पेपर लीक होता रहेगा, लेकिन कांग्रेस पार्टी छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देगी. नीट पेपर लीक मामले में देश के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को अविलंब इस्तीफा देना चाहिए और नीट की परीक्षा रद्द करनी चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी परीक्षा पर चर्चा करते रहते हैं पर पेपर लीक पर कुछ नहीं बोलते हैं. राहुल गांधी ने न्याय की लड़ाई 11 हजार किमी पैदल चलकर पूरी की. आगे लड़ाई लड़ते रहेंगे. उन्होंने आह्वान किया है हम लोग इस आंदोलन को अंजाम तक पहुंचा कर रहेंगे.

इन्होंने भी सभा को किया संबोधित
सभा को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक प्रदीप यादव, रामचन्द्र सिंह, डॉ प्रदीप बालमुचू ने संबोधित किया. विरोध मार्च में प्रदीप तुलस्यान, भीम कुमार सुल्तान अहमद, अमुल्य नीरज खलखो, राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुंजनी, राजीव रंजन प्रसाद, संजय लाल पासवान, जयशंकर पाठक, मानस सिन्हा, गजेन्द्र सिंह, अभिलाष साहू, सोनाल शांति, कमल ठाकुर, राकेश किरण महतो, आभा सिन्हा, जगदीश साहु, ऋषिकेश सिंह, जवाहर महथा, विजय खान, अजय नाथ शाहदेव, संजय कुमार, संतोष सिंह, शमशेर आलम, जैश रंजन पाठक, प्रो. उदय प्रकाश, चन्द्रशेखर दास, रवि मिश्रा, अमित राय, दिनेश यादव, उमेश गुप्ता, मुन्ना पासवान, भागीरथ पासवान, सतीश केडिया, सुखैर भगत, मुनेश्वर उरांव, जोसाई मार्डी, अमरेन्द्र सिंह, केदार पासवान, राजन सिंह राजा, इन्द्रिरा तुरी, प्रभात कुमार, शशिभूषण राय, राजू राम, बशिष्ट लाल पासवान, रोहित पांडे, अमीर हासमी, इन्द्रजीत सिंह, आरूषी वंदना, नलीनी शर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Also Read: NEET-UG Controversy : दोषियों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे, बोले शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें