NEET PG 2022: झारखंड कोटा से 143 का होगा दाखिला, 115 अभ्यर्थी हो जायेंगे वंचित, आज जारी होगी अंतिम सूची
जेसीइसीइबी ने झारखंड के 258 विद्यार्थियों को अंतरिम मेधा सूची में शामिल किया है. लेकिन इनमें से केवल 143 अभ्यर्थियों को ही दाखिला मिलेगा. अंतिम रूप से मेधा सूची आज यानी कि 26 सितंबर को जारी होगी.
रांची: नीट-पीजी सत्र 2022-23 के लिए राज्य के मेडिकल कॉलेजों में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीइसीइबी) ने प्राप्त आवेदन के आधार पर अंतरिम मेधा सूची में 258 विद्यार्थियों को शामिल किया है. हालांकि, इनमें से दाखिला मात्र 143 अभ्यर्थियों को ही मिलेगा. अंतिम रूप से मेधा सूची 26 सितंबर को जारी होगी. इसमें शामिल अभ्यर्थी च्वाइस फिलिंग के बाद दाखिले की प्रक्रिया आठ अक्तूबर तक पूरी कर सकेंगे.
दो सरकारी कॉलेजों में एडमिशन का मिलेगा मौका :
काउंसिलिंग प्रक्रिया में नीट-पीजी अभ्यर्थियों को राज्य के दो सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमडी, एमएस और पीजी डिप्लोमा कोर्स में दाखिले का अवसर मिलेगा. इनमें रांची स्थित रिम्स और जमशेदपुर स्थित एमजीएम शामिल हैं. रिम्स में 18 कोर्स के लिए कुल 90 सीटें हैं, जबकि, एमजीएम में 15 कोर्स में मात्र 16 सीटें हैं.
इसके अलावा एमडीएस कोर्स के इच्छुक अभ्यर्थी राज्य के तीन निजी मेडिकल कॉलेजों में दाखिला ले सकते हैं. इनमें अवध डेंटल कॉलेज ऑफ हॉस्पिटल जमशेदपुर (सात कोर्स में 21 सीटें), हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस एंड हॉस्पिटल हजारीबाग (छह कोर्स में सात सीटें) और वनांचल डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल गढ़वा (सात कोर्स में नौ सीटें) शामिल हैं.
ऑल इंडिया कोटा के तहत दो कॉलेज में मिलेगा दाखिला :
मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी की नीट-पीजी काउंसिलिंग के 50% ऑल इंडिया कोटा पर सीटें तय हैं. रिम्स रांची, एमजीएम जमशेदपुर के अलावा अभ्यर्थियों को सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ साइकेट्री (सीआइपी) और रांची इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरो साइकियाट्री एंड एलाइड साइंस (रिनपास) कांके में संचालित कोर्स में दाखिला मिलेगा.
एमजीएम में चार कोर्स में सीट नहीं :
राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेज संसाधन और शिक्षकों की कमी झेल रहे हैं. एमजीएम, जमशेदपुर के चार में से दो एमडी कोर्स : एमडी फार्माकोलॉजी व एमडी डर्मेटोलॉजी, वेनेरियोलॉजी एंड लेप्रोसी के अलावा डिप्लोमा कोर्स के तहत डीसीएच और डीएमआरडी में अभ्यर्थियों का नामांकन नहीं हो पायेगा.