12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NEET UG Exam 2023: झारखंड में हुई नीट की परीक्षा, NCERT से थे 95 प्रतिशत सवाल, जानें छात्रों ने क्या कहा

झारखंड के रांची, धनबाद, जमशेदपुर समेत कई शहरों में नीट यूजी 2023 की परीक्षा का आयोजन हुआ. परीक्षार्थियों ने प्रभात खबर से बातचीत में अपना अनुभव बताया. किसी को फिजिक्स-केमेस्ट्री लगा टफ, तो किसी को बायो ने उलझाया. वहीं, किसी को पेपर आसान भी लगा. छात्रों के मुताबिक 95 प्रतिशत सवाल एनसीईआरटी से थे

NEET UG Exam 2023: मेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए रविवार को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) यूजी 2023 की परीक्षा रविवार को संपन्न हुई. शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक परीक्षा में शामिल होने के लिए देश में करीब 20 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.

नीट यूजी 2023 की परीक्षा के लिए देशभर के 499 शहरों में पराक्षा के लिए केंद्र बनाए गए थे, जबकि विदेशों में सात शहरों में परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. मणिपुर की हिंसा की वजह से मणिपुर के परीक्षा केंद्र पर परीक्षा स्थगित कर दी गयी थी. रविवार को देश के 475 केंद्रों पर परीक्षा हुई. झारखंड के रांची, धनबाद, जमशेदपुर समेत कई शहरों में भी इस परीक्षा का आयोजन हुआ.

धनबाद में नीट की परीक्षा छह केंद्रों पर आयोजित हुई, जिसमें कुल 3170 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि 70 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे. धनबाद शहरी क्षेत्र में डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर और गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, झरिया क्षेत्र में इंडियन स्कूल ऑफ लर्निंग और डीएवी पब्लिक स्कूल लोदना, बलियापुर में झारखंड पब्लिक स्कूल और चिरकुंडा में स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया था. परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम के 5.20 बजे तक एक पाली में हुई. वहीं परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश 11 बजे से शुरू हो गया था.

Also Read: NEET UG Exam 2023: झारखंड के इन शहरों में नीट की परीक्षा आज, लड़कियों को हाई हील्स और ऐसे कपड़ों की मनाही

जमशेदपुर के पांच केंद्रों में यूजी 2023 की परीक्षा का आयोजन हुआ. जमशेदपुर के परीक्षा केंद्रों में कुल 3352 विद्यार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया. वहीं जोड़ापोखर के डीएवी स्कूल बनियाहीर में 500 अभ्यर्थियों ने नीट की परीक्षा दी. देवघर के दो केंद्र पर आयोजित नीट यूजी-2023 की परीक्षा में 1100 परीक्षार्थी शामिल हुए. एनटीए के सिटी को-ऑर्डिनेटर ने बताया कि देवघर के डीएवी पब्लिक स्कूल में 960 में 19 परीक्षार्थी व जसीडीह पब्लिक स्कूल में 169 में से 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

वहीं कोडरमा के एकमात्र परीक्षा केंद्र झुमरी तिलैया स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में कुल 474 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, जिसमें 12 परीक्षार्थी अनुपस्थिति रहे़, कुल 462 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. साहिबगंज जिले में एक ही परीक्षा केंद्र बनाया गया था, जिसमें कुल 348 परीक्षार्थी शामिल हुए, वहीं 12 अनुपस्थित रहे.

सभी विषयों को दो सेक्शन में बांटा गया था

परीक्षा में सभी चार विषयों ( फिजिक्स, केमेस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी ) को दो सेक्शन में बांटा गया था. सेक्शन ए में 35 प्रश्न पूछे गये. जबकि सेक्शन बी में 15 प्रश्न पूछे गये थे. हालांकि सेक्शन बी के 15 प्रश्नों में परीक्षार्थियों को सिर्फ 10 प्रश्न ही अटेंप्ट करना था.

किस विषय में कितने सवाल

विषय- सवाल- अंक

फिजिक्स- 50- 80

केमिस्ट्री- 50- 80

जूलॉजी- 50- 80

बॉटनी – 50- 80

कुल- 200- 720

‘एनसीईआरटी से 95 प्रतिशत सवाल’

परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षार्थियों ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि इस बार फिजिक्स और बायोलॉजी के पेपर आसान थे. बॉटनी से ज्यादा आसान जूलॉजी के पेपर थे. वहीं, केमेस्ट्री में इनॉर्गेनिक केमेस्ट्री के पेपर कठिन थे. करीब 95 प्रतिशत सवाल एनसीईआरटी से पूछे गये थे. अलग-अलग परीक्षार्थियों के लिए अलग-अलग विषय मुश्किल रहे. कोई फिजिक्स-केमेस्ट्री में फंस रहा था, तो किसी को बायो ने उलझाया.

क्या कहते हैं परीक्षार्थी

  • मेरे लिए बायोलॉजी के प्रश्न सबसे आसान थे. फिजिक्स को मैं एवरेज श्रेणी में रखूंगी. केमिस्ट्री के प्रश्न भी कठिन नहीं थे. लेकिन स्टेटमेंट वाले प्रश्न होने की वजह से अधिक समय ले रहे थे.- संध्या

  • इस परीक्षा ने फिर से एनसीइआरटी के महत्व को बताया है. लगभग सभी प्रश्न एनसीइआरटी से पूछे गये थे. फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी सभी के प्रश्न मॉडरेट थे.- सचिन कुमार साव

  • बॉयोलॉजी और केमिस्ट्री के प्रश्न स्टेटमेंट वाले थे. इस कारण इनके प्रश्न अधिक समय ले रहे थे. फिजिक्स के प्रश्न आसान थे. ऐसे सभी विषयों के प्रश्न ओवरऑल एवरेज थे.- बलराम कुमार

  • बायोलॉजी और केमिस्ट्री के प्रश्न टाइम टेकिंग थे. इनके प्रश्न स्टेटमेंट वाले थे. वहीं मुझे फिजिक्स के प्रश्न आसान लगे. ओवरऑल पूरा प्रश्नपत्र न अधिक कठिन था, न ही आसान.- काजल कुमारी

  • पेपर काफी कठिन थे. इस बार केमेस्ट्री के पेपर ने काफी परेशान किया. ज्यादातर सवाल एनसीइआरटी से पूछे गये थे . कई

  • सवाल आउट ऑफ सिलेबस थे. -देबोश्री

  • पेपर उम्मीद के अनुसार ही थे. फिजिक्स और बायोलॉजी के दोनों ही पेपर आसान थे. इस बार अच्छा स्कोर होने की उम्मीद है. सब कुछ अच्छा रहा. -इशिका आनंद

  • कुछ प्रश्न याद किये हुए आये थे. फिजिक्स व कमेस्ट्री आसान थे, लेकिन बॉयो पेपर कठिन था. रिजल्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.- मनीष पटरवारी, चंद्रपुरा

  • सभी प्रश्न कैलकुलेशन बेस्ड थे. परीक्षा अच्छा गया. सभी सवालों का जवाब दिया. उम्मीद के अनुसार पेपर आया था. अच्छे अंक की उम्मीद है.- पंकज शर्मा, बोकारो सेक्टर-06

  • सभी पेपर काफी आसान थे. जो तैयारी की थी उसी तरह मिलजुला प्रश्न पूछे गये थे. अच्छे अंक आने की उम्मीद है. – स्नेहा सिन्हा, पटेल नगर चास

  • पेपर अच्छा रहा. सभी सवालों का जवाब दी हूं. कोई आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न नहीं थे. उम्मीद है बेहतर रिजल्ट आयेगा. – हर्निल, बोकारो, कॉओपरेटिव कॉलोनी

क्या कहते हैं विशेषज्ञ

इस वर्ष नीट के प्रश्नपत्र का स्तर पिछले वर्ष के सामान था. केमेस्ट्री और फिजिक्स के प्रश्नों का स्तर एक सामान था. बायोलॉजी के प्रश्न लंबे स्टेटमेंट वाले थे. सभी प्रश्न एनसीईआरटी से पूछे गये थे. अच्छी तैयारी करने वालों की परीक्षा अच्छी गयी होगी. इस वर्ष नीट के माध्यम से सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस में नामांकन के लिए सामान्य छात्रों का कटऑफ अंक पिछले वर्ष से थोड़ा अधिक रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें