12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीट यूजी परीक्षा आज, रांची के 21 केंद्रों पर होगी परीक्षा

एनटीए की ओर से नीट यूजी 2024 प्रवेश परीक्षा रविवार, पांच मई को ली जायेगी.

रांची. एनटीए की ओर से नीट यूजी 2024 प्रवेश परीक्षा रविवार, पांच मई को ली जायेगी. राज्यभर के 22 जिलों में केंद्र बनाये गये हैं, जबकि रांची में प्रवेश परीक्षा 21 केंद्रों पर होगी. अकेले रांची में 11100 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. 720 अंक के लिए नीट यूजी की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 05:30 बजे तक होगी. केंद्र पर परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड के साथ-साथ आवेदन में उपलब्ध कराये गये फोटो की दो कॉपी और पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड व स्कूल आइडी कार्ड लेकर पहुंचना होगा. परीक्षार्थियों को केंद्र पर सामान्य कपड़े पहन कर आने का निर्देश दिया गया है. जूते की जगह चप्पल या सैंडल में आना होगा. वहीं, ज्वेलरी, पर्स, घड़ी, बेल्ट आदि सामान ले जाने की पाबंदी है. रांची के इन केंद्रों पर होगी परीक्षा डीएवी कपिलदेव, टेंडर हार्ट स्कूल, डीएवी धुर्वा, विवेकानंद विद्या मंदिर धुर्वा, आर्मी पब्लिक स्कूल, डीएवी हेहल, डीएवी आलोक, जेवीएम श्यामली, कैंब्रियन पब्लिक स्कूल कांके, डीपीएस, केंद्रीय विद्यालय हिनू, डीएवी बरियातू, डीएवी नंदराज बूटी रोड, डीएवी गांधीनगर, जी एंड एच स्कूल, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, डीएवी नीरजा सहाय, एसआर डीएवी, सरला बिरला पब्लिक स्कूल और सरस्वती शिशु विद्या मंदिर धुर्वा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें