29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NEET UG Paper Leak: झारखंड को केंद्र में रख कर जांच कर रही है CBI, इन आरोपियों की तलाश में हो रही छापेमारी

सीबीआई की एक टीम झारखंड में संजीव मुखिया, रॉकी व अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. वहीं, झारखंड में इस मामले से जुड़े अभ्यर्थियों की भी तलाश कर रही है.

रांची : नीट-यूजी-2024 पेपर लीक मामले में हजारीबाग से गिरफ्तार ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक, वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज व जमालुद्दीन और धनबाद से गिरफ्तार अमन सिंह को रिमांड पर लेकर सीबीआइ पूछताछ कर रही है. इस दौरान सीबीआइ को झारखंड से जुड़े कई महत्वपूर्ण सुरागों का पता चला है. इसलिए केंद्रीय एजेंसी अब इस मामले में झारखंड को केंद्र में रख कर जांच को आगे बढ़ा रही है.

सूत्र बताते हैं कि रिमांड पर लिये गये आरोपियों से बारी-बारी से नीट पेपर लीक के मास्टर माइंड, पैसे के लेन-देन, अभ्यर्थियों की सही संख्या, फरार संजीव मुखिया और रॉकी, पेपर के लिए निर्धारित रकम सहित अन्य चीजों के बारे में पूछताछ की जा रही है. इन सभी को आमने-सामने बैठा करके क्रॉस वेरिफिकेशन भी कराया है. इस दौरान पेपर लीक से जुड़े कई अन्य लोगों के नाम भी सामने आये हैं. सूत्रों के अनुसार, सीबीआई की एक टीम झारखंड में संजीव मुखिया, रॉकी व अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. वहीं, झारखंड में इस मामले से जुड़े अभ्यर्थियों की भी तलाश कर रही है.

एहसान उल हक, इम्तियाज, जमालुद्दीन और अमन की रिमांड 11 तक बढ़ी, चिंटू गया जेल

सीबीआई ने सोमवार को रिमांड अवधि खत्म होने पर पांचों आरोपियों – एहसान उल हक, इम्तियाज, जमालुद्दीन, अमन सिंह और चिंटू को विशेष अदालत में पेश किया. सीबीआई ने एहसान उल हक, इम्तियाज, जमालुद्दीन और अमन सिंह को दोबारा रिमांड पर देने का आग्रह किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए सीबीआई की विशेष अदालत के जज ने चारों की रिमांड अवधि 11 जुलाई तक बढ़ा दी. धनबाद के झरिया से गिरफ्तार किये गये चिंटू को जेल भेज दिया गया. सीबीआइ सूत्रों के अनुसार, चिंटू से कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिल चुकी हैं.

Also Read: NEET UG Paper Leak: CBI की टीम ओएसिस स्कूल के प्रचार्य को लेकर आयी हजारीबाग, इन लोगों से हुई पूछताछ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें