नीट-यूजी पेपर लीक : धनबाद से अमन गिरफ्तार, सहयोगी फरार

नीट-यूजी-2024 पेपर लीक प्रकरण की जांच कर रही सीबीआइ की टीम ने धनबाद से अमन सिंह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका सहयोगी बंटी भाग निकला. वहीं, झरिया के एक शख्स की भूमिका की भी जांच की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 12:38 AM
an image

प्रभात खबर टोली (रांची/धनबाद).

नीट-यूजी-2024 पेपर लीक प्रकरण की जांच कर रही सीबीआइ की टीम ने धनबाद से अमन सिंह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका सहयोगी बंटी भाग निकला. वहीं, झरिया के एक शख्स की भूमिका की भी जांच की जा रही है. अमन सिंह पेपर लीक करनेवाले गिरोह का महत्वपूर्ण सदस्य है. पेपर लीक प्रकरण में सीबीआइ अब तक सात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. अमन भी हजारीबाग का रहनेवाला हैं. वहीं बैंक मोड़ से एक बड़े कारोबारी के पुत्र सहित तीन युवकों को सीबीआइ ने उठाया है. धनबाद के एक डॉक्टर पुत्र को भी सीबीआइ खोज रही है. उधर, पेपर लीक करनेवाले गिरोह से संबंधित व्यक्ति की तलाश में जमशेदपुर गयी सीबीआइ की टीम जांच पूरी कर लौट गयी है. वहां से किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. पेपर लीक प्रकरण में अब तक गिरफ्तार किये गये लोगों से हुई पूछताछ और उनके डिजिटल डिवाइस से मिली जानकारी के आधार पर सीबीआइ अधिकारियों का एक दल धनबाद पहुंचा था. सीबीआइ टीम के दो इंस्पेक्टर बुधवार सुबह से ही सरायढेला और गोविंदपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर रहे थे. इसी दौरान सरायढेला थाना क्षेत्र के बापू नगर से अमन सिंह को गिरफ्तार किया गया, जबकि, उसका सहयोगी गोविंदपुर निवासी बंटी भाग निकला. हालांकि, सीबीआइ टीम ने बंटी की एसयूवी को जब्त कर लिया और धनबाद सीबीआइ कार्यालय के सुपुर्द कर दिया. सीबीआइ की टीम अमन सिंह को गिरफ्तार कर अपने साथ पटना ले गयी है. वहां उसे सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश करने के बाद रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जायेगी. सीबीआइ सूत्रों ने पेपर लीक गिरोह के साथ अमन के व्यापारिक संबंध होने की बात कही है. हालांकि, इस पूरे प्रकरण में उसकी भूमिका से संबंधित विस्तृत जानकारी देने से सीबीआइ ने इनकार किया है.

धनबाद के आठ सेंटरों पर हुई थी परीक्षा :

नीट-यूजी-2024 की परीक्षा धनबाद में आठ सेंटरों पर हुई थी. इन केंद्रों पर कुल 3921 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इन केंद्रों में टाटा डीएवी जामाडोबा, जीजीपीएस बैंक मोड़, डीएवी स्कूल बनियाहीर, द्वारिका मेमोरियल विशनपुर, किड्स गार्डेन झरिया, डीएवी स्कूल कुसुंडा, झारखंड पब्लिक स्कूल बलियापुर और डीएवी कोयला नगर शामिल हैं. इन सेंटरों में परीक्षा ड्यूटी करनेवाले भी सशंकित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version