खूंटी और गुमला का शानदार प्रदर्शन
खेल संवाददाता, रांचीस्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के तत्वावधान में गुरुवार को मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में राज्य स्तरीय नेहरू कप हॉकी प्रतियोगिता का उदघाटन माध्यमिक शिक्षा निदेशक उत्कर्ष गुप्ता व खेल निदेशक संदीप कुमार ने किया. निदेशक ने कहा कि राज्य में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में ओलिंपियन मनोहर टोपनो, ध्यानचंद अवॉर्डी सुमराय टेटे, पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी बीरेंद्र लकड़ा, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग, हॉकी झारखंड के महासचिव विजय शंकर सिंह, जेओए के कोषाध्यक्ष शिवेंद्र दुबे, रजनीश कुमार सहित अन्य मौजूद थे. प्रतियोगिता के पहले दिन खूंटी और गुमला के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया.
खूंटी ने चतरा को 14 गोल से हराया
अंडर-17 बालिका वर्ग में हुए पहले मुकाबले में खूंटी ने चतरा की टीम को 14 गोल से पराजित किया. वहीं हजारीबाग ने लोहरदगा को 9-0 से, गिरिडीह ने सरायकेला को 1-0 से, बोकारो ने पश्चिमी सिंहभूम को 1-0 से व गुमला ने रामगढ़ की टीम को 13-0 गोलों से पराजित किया. इसके बाद अंडर-17 बालक वर्ग के मुकाबले हुए. पहले मैच में चतरा ने सरायकेला को 3-0 से, रांची ने गिरिडीह को 4-0 से, गुमला ने पश्चिमी सिंहभूम को 3-0 से हराया, जबकि अंडर-15 बालक वर्ग के एक मुकाबले में रांची ने सरायकेला को 10-0 के बड़े अंतर से हराया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है