नेहरू ने मजबूत राष्ट्र की आधारशिला रखी थी : मीर
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा है कि पंडित जवाहर लाल नेहरू न सिर्फ भारत के प्रधानमंत्री थे, बल्कि वे आधुनिक भारत के निर्माता थे.
रांची. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा है कि पंडित जवाहर लाल नेहरू न सिर्फ भारत के प्रधानमंत्री थे, बल्कि वे आधुनिक भारत के निर्माता थे. उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान 11 वर्ष जेल में बिताये. देश में औद्योगिकीकरण, कृषि क्रांति के माध्यम से एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण की आधारशिला रखी. श्री मीर ने कहा कि उन्होंने ऐसे वक्त पर हिन्दुस्तान का नेतृत्व किया, जब देश टूट चुका था. सामाजिक ताना-बाना बिखर चुका था. कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि आजादी के बाद प्रथम प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने देश को एकजुटता में बांधते हुए विकास का मार्ग बनाया. श्री मीर कांग्रेस भवन में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्य तिथि के मौके पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, डॉ रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता सहित कई नेताओं ने स्व नेहरू को याद किया. प्रदेश अध्यक्ष श्री ठाकुर ने कहा कि पंडित नेहरू ने शांति के लिए दुनिया को पंचशील का सिद्धांत दिया. अपनी दूर दृष्टि से भारत के विकास का खाका तैयार किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमूल्य नीरज खलको, राकेश सिन्हा, सोनाल शांति, कमल ठाकुर, केदार पासवान, सूर्यकांत शुक्ला, रवींद्र सिंह, नेली नाथन, भानु प्रताप बड़ाईक, मंजर मुजीबी, अजय सिंह, विनोद कुमार सिंह, नीलांबर साहू सहित कई लोगों ने श्रद्धांजलि दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है