रांची : रांची नगर निगम ने डिस्टिलरी पुल के पास 5.17 करोड़ से वेंडर मार्केट का निर्माण किया है. वर्तमान में यहां मांस व मछली की 80 दुकानें लग रही हैं. वहीं, सब्जी दुकानदारों को अब तक शिफ्ट नहीं किया जा सका है. सब्जी दुकानदार आज भी सड़क किनारे ही दुकान लगा रहे हैं. इस कारण रोजाना जाम लग रहा है.
सब्जी दुकानदारों को व्यवस्थित करने को लेकर इस वेंडर मार्केट की छत पर 79 लाख की लागत से शेड का निर्माण किया जाना है. इसके लिए टेंडर भी कर दिया गया है. वहीं, बिरसा समाधि स्थल से लेकर पीस रोड तक सड़क किनारे खाली भूमि पर पैसेज निर्माण के लिए जिला प्रशासन से एनओसी मांगा गया है.
इस संबंध में अपर प्रशासक कुंवर सिंह पाहन ने कहा कि सब्जी दुकानदारों को व्यवस्थित करने के लिए 79 लाख की लागत से मार्केट की छत पर शेड का निर्माण किया जायेगा. इसके अलावा केसर-ए-हिंद जमीन के लिए जिला प्रशासन से एनओसी मांगा गया है. एनओसी मिलने के डेढ़ माह के अंदर दुकानदारों को शिफ्ट कराया जायेगा.
Also Read: झारखंड: बाइक समेत डायवर्सन से गड्ढे में गिरने के कारण दो लोगों की मौत, परीक्षा देने जा रहे थे रांची