ranchi news : यूनियन क्लब में नेताजी की आठ फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण

यूनियन क्लब के परिसर में नेताजी की आठ फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण सचिव शेतांक सेन ने किया. इस अवसर पर अमिताभ मल्लिक, सुबीद बनर्जी, भास्कर गुप्ता और मानस रंजन मुखर्जी उपस्थित थे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 12:22 AM

रांची. यूनियन क्लब के परिसर में नेताजी की आठ फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण सचिव शेतांक सेन ने किया. इस अवसर पर अमिताभ मल्लिक, सुबीद बनर्जी, भास्कर गुप्ता और मानस रंजन मुखर्जी उपस्थित थे. फाइबर से बनी मूर्ति का निर्माण रांची के मूर्तिकार अमिताभ मुखर्जी ने किया है. कार्यक्रम की शुरुआत रामप्रसाद चटर्जी के स्वागत भाषण से हुई. शेतांक और सुबीर लाहिड़ी ने विचार दिये. महिलाओं की शंख ध्वनि और संत अन्ना स्कूल की छात्राओं के बैंड ने कार्यक्रम को खास बना दिया.

देशप्रिय क्लब में याद किये गये नेताजी

देशप्रिय क्लब में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर चित्रांकन एवं खेलकूद प्रतियोगिता हुई. क्लब परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. इसमें मेदांता के डॉ अमित कुमार और डॉ निलेश मिश्रा ने सेवा दी. वहीं शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि भारत सेवाश्रम संघ रांची के सचिव स्वामी भूतेशानंद महाराज थे. डॉ राम रंजन सेन ने नेताजी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. स्वागत क्लब के अध्यक्ष डॉ कमल कुमार बोस और धन्यवाद ज्ञापन सचिव प्रणव चौधरी ने किया. इस दौरान अद्वितीया गायन दल ने देश भक्ति मूलक गीतों की प्रस्तुति दी. त्रिशा तानिया के नृत्य दल ने राष्ट्रीय चेतना से भरपूर नृत्य से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version