नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज के विरोध में निकली पदयात्रा आज पहुंचेगी रांची, राज्यपाल को सौंपा जाएगा ज्ञापन
नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज का विरोध कर रहे लोग आज रांची पहुंच राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे. ये लोग 21 को पदयात्रा पर निकले थे. इसका नेतृत्व सामाजिक कार्यकर्ता जेरोम जेराल्ड कुजूर कर रहे हैं.
बेड़ो : नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज का विरोध कर रहे लोग पदयात्रा कर आज राजधानी रांची पहुंचेंगे. राजभवन के समक्ष धरना देने के बाद राज्यपाल रमेश बैस को ज्ञापन सौंपेंगे. आपको बता दें कि ये पदयात्रा 21 अप्रैल से शुरू हुई थी. इसका नेतृत्व सामाजिक कार्यकर्ता जेरोम जेराल्ड कुजूर कर रहे हैं.
पदयात्रा के क्रम में विभिन्न जगहों पर इनका स्वागत किया गया. कल इनलोगों का बारीडीह गांव के पड़हा जतरा मैदान में स्वागत किया गया. इस पदयात्रा को केंद्रीय जनसंघर्ष की सबसे बुजुर्ग साथी 95 वर्षीय एमान्वेल व मगदली कुजूर, दोमनिका मिंज, फिल्म निर्देशक श्रीराम डाल्टन भी शामिल हैं. मौके पर पद्मश्री सिमोन उरांव, देवनिश तिग्गा, अनिल मिंज, अनिल टोप्पो, अंजली कच्छप, पार्थो प्रीतम दास गुप्ता, प्रभात टोप्पो, प्रभात, रवि, दिलीप, बसंत आदि मौजूद थे.