नेतरहाट स्कूल की जमीन पर अतिक्रमण, अनधिकृत रूप से मकान का हो रहा निर्माण

प्रबिंदर सिंह नेतरहाट आवासीय विद्यालय में सामग्री की आपूर्ति करता है. ऐसे में विद्यालय की जमीन पर ही गृह निर्माण कराना कई तरह के सवाल खड़ा करता है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2023 10:19 AM

नेतरहाट आवासीय विद्यालय की जमीन का अतिक्रमण कर मकान का निर्माण कराया जा रहा है. इस संबंध में नेतरहाट विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डाॅ प्रसाद पासवान ने अंचल कार्यालय को पत्र लिख कर कार्रवाई करने की मांग की है. प्रभारी प्राचार्य डॉ प्रसाद ने बताया कि विद्यालय के पीछेवाली जमीन पर प्रबिंदर सिंह द्वारा अनधिकृत रूप से मकान का निर्माण कराया जा रहा है.

अत: निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई की जाये. ज्ञात हो कि प्रबिंदर सिंह नेतरहाट आवासीय विद्यालय में सामग्री की आपूर्ति करता है. ऐसे में विद्यालय की जमीन पर ही गृह निर्माण कराना कई तरह के सवाल खड़ा करता है. इस संबंध में महुआडांड़ के अंचलाधिकारी अमरेन डांग ने बताया कि मामले को लेकर संबंधित हल्का कर्मचारी से जांच रिपोर्ट मांगी गयी है. यदि विद्यालय की जमीन का अतिक्रमण किया गया है, तो निश्चित तौर पर निर्माणाधीन मकान को तोड़ दिया जायेगा और विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version