Ranchi news : सदर अस्पताल में जल्द शुरू होगा न्यूरोलॉजी और क्रिटिकल केयर विभाग

अस्पताल प्रबंधन समिति सामान्य परिषद की बैठक में हुआ फैसला. सदर अस्पताल के पैथोलाॅजी विभाग से सभी प्रखंडों को जोड़ने पर भी सहमति बनी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 12:33 AM

रांची. सदर अस्पताल में न्यूराेलॉजी और क्रिटिकल केयर विभाग जल्द शुरू होगा. इससे न्यूरोलाॅजी के मरीजों को ओपीडी में परामर्श मिलेगा. वहीं, गंभीर मरीजों का इलाज क्रिटिकल केयर में होगा. इसके अलावा पीएसएम विभाग भी शुरू होगा. यह निर्णय शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार की अध्यक्षता में हुई अस्पताल प्रबंधन समिति (सामान्य परिषद) की बैठक में लिया गया. वहीं, सदर अस्पताल के पैथोलाॅजी विभाग से सभी प्रखंडों को जोड़ने पर भी सहमति बनी. वहीं, सदर अस्पताल के सौंदर्यीकरण, एचएमएस के एग्जीक्यूटिव बॉडी का गठन पुनः करने और अस्पताल के उपकरणों का एएमसी और सीएमसी करने पर भी सहमति बनी. इसके अलावा कैथलैब स्थापित करने में तेजी लाने का आदेश भी दिया गया. बैठक में रिम्स निदेशक की प्रतिनिधि के रूप में डीन डॉ शशिबाला सिंह, उपाधीक्षक डॉ विमलेश सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, भवन निर्माण के अभियंता, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, डीपीएम, राम कृष्ण मिशन के प्रतिनिधि, सदर अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ और यूनिसेफ के प्रतिनिधि माैजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version