रांची. एक्सआइएसएस रांची में शनिवार को शैक्षणिक सत्र 2024-26 की शुरुआत हुई. पीजीडीएम कोर्स में नामांकित विद्यार्थियों का पारंपरिक रूप से स्वागत हुआ. इंडक्शन प्रोग्राम में आइआइएम तिरुचिरापल्ली के निदेशक पवन कुमार सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. वहीं, संस्था के पूर्ववर्ती छात्र सह मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी पदाधिकारी सलिल लाल और रक्षा मंत्रालय की उपनिदेशक सुपर्णा प्रसाद देव बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थीं. इस मौके पर पवन कुमार सिंह ने कहा कि प्रबंधन शिक्षा के दौरान विनम्रता और दृढ़ता का संतुलन बनाये रखने की सीख लेना जरूरी है. युवा प्रबंधक के लिए यह प्रगति का मार्ग बनेगा. बतौर प्रबंधक चुनौतियों को अपनाना होगा, इसके लिए खुद पर विश्वास कर नये विचार और दृष्टि के साथ निर्णय लेने होंगे. सार्थक और निरंतर प्रयास से हर असंभव काम को पूरा किया जा सकता है.वहीं एक्सआइएसएस रांची के निदेशक डॉ जोसेफ मरियानूस कुजूर एसजे ने कहा कि प्रबंधन शिक्षा का उद्देश्य टीम वर्क की प्रेरणा लेना है. कार्यक्षेत्र हो या समाज सभी में नवीन सोच के साथ रचनात्मक विचारों का स्वागत किया जाता है. बदलते दौर के साथ खुद को स्थापित करने के लिए निरंतर प्रयास जरूरी है. डीन एकेडमिक्स डॉ अमर एरॉन तिग्गा ने विद्यार्थियों को विभिन्न संकाय के प्राध्यापकों से परिचय कराया. साथ ही सत्र के दौरान होने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी. कार्यक्रम के समापन पर अवनीश कुमार देव मेमोरियल स्कॉलरशिप की घोषणा हुई. पीजीडीएम कोर्स के सत्र 2023-25 में अध्ययनरत तीन विद्यार्थियों अनिर्बान नंदी, खुशी पोद्दार और ख्याती राज को मौके पर एक-एक लाख रुपये की स्कॉलरशिप से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर संस्था के सहायक निदेशक डॉ प्रदीप केरकेट्टा एसजे समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है