सरकारी विद्यालयों में मई से शुरू होगा नया शैक्षणिक सत्र

कक्षा सात तक की वार्षिक परीक्षा दो अप्रैल से, 30 अप्रैल तक जारी होगा रिजल्ट

By Prabhat Khabar News Desk | March 25, 2024 12:02 AM

रांची.

राज्य के सरकारी विद्यालयों में नया शैक्षणिक सत्र मई में शुरू होगा. वहीं, वार्षिक परीक्षा व रिजल्ट वितरण की प्रक्रिया अप्रैल में पूरी की जायेगी. कोविड के कारण सत्र तीन माह आगे बढ़ाया गया था. पिछले दो वर्ष तक पहले जुलाई व फिर जून से सत्र शुरू हुआ था. जेसीइआरटी ने वर्ष 2023-24 की वार्षिक परीक्षा व रिजल्ट प्रकाशन की तिथि घोषित कर दी है. कक्षा एक से सात तक की वार्षिक परीक्षा दो से चार अप्रैल तक होगी. इसके बाद स्कूलों को 30 अप्रैल तक रिपोर्ट कार्ड वितरण की प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है. दो मई से स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा. परीक्षा को लेकर जिलों ने विद्यार्थियों की संख्या जेसीइआरटी को उपलब्ध करा दिया है. जिलों द्वारा उपलब्ध कराये गये विद्यार्थियों की संख्या के अनुरूप जेसीइआरटी द्वारा प्रश्न सह उत्तरपुस्तिका स्कूलों को उपलब्ध कराया गया है. विद्यालयों को प्रखंड कार्यालय से प्रश्न सह उत्तरपुस्तिका उपलब्ध करायी जायेगी. परीक्षा के बाद सभी जिलों को रिपोर्ट जेसीइआरटी को देने को कहा गया है. रिपोर्ट कार्ड वितरण के दिन स्कूलों में अभिभावक संगोष्ठी आयोजित करने को कहा गया है. 29 अप्रैल तक सभी विद्यालयों को कक्षावार व विषयवार सभी विद्यार्थियों का प्राप्तांक ई विद्या वाहिनी पोर्टल पर उपलब्ध कराने को कहा गया है. परीक्षा के दिन संबंधित जिला के डायट के संकाय सदस्य विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे.

राज्य स्तरीय वर्ड पावर चैंपियनशिप 28 को :

राज्य स्तरीय वर्ड पवार चैंपियनशिप 28 मार्च को होगा. झारखंड शिक्षा परियोजना ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिय है. शिक्षा परियोजना द्वारा जारी पत्र के अनुसार, राज्य स्तरीय वर्ड पवार चैंपियनशिप का सेमीफाइनल राउंड 27 मार्च को जेसीइआरटी व फाइनल 28 मार्च को झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय में होगा. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थी व संबंधित विद्यालय को पुरस्कृत किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version