Public Sector News : सीपीआरएमएस-एनइ से जुड़ सकेंगे नये और पुराने सदस्य
कोल इंडिया के कर्मचारी सीपीआरएमएस-एनइ से नये सदस्य भी जुड़ सकेंगे. जो कर्मचारी पहले इस स्कीम का सदस्य नहीं बन सके थे, वह आवेदन कर सदस्य बन सकेंगे.
रांची (वरीय संवाददाता). कोल इंडिया के कर्मचारियों के लिए गठित कंट्रीब्यूटरी पोस्ट रिटायरमेंट मेडिकल स्कीम (सीपीआरएमएस-एनइ) से नये सदस्य भी जुड़ सकेंगे. जो कर्मचारी पहले इस स्कीम का सदस्य नहीं बन सके थे, वह आवेदन कर सदस्य बन सकेंगे. यह निर्णय सोमवार को रायपुर में हुई सीपीआरएमएस-एनइ में लिया गया.
बैठक में नये सदस्यों के लिए सदस्यता शुल्क भी बढ़ाने का निर्णय लिया गया. नया सदस्यता शुल्क करीब 60 हजार रुपये हो सकता है. पहले सदस्यता शुल्क 40 हजार रुपये था. बैठक की अध्यक्षता कोल इंडिया प्रबंधन के निदेशक कार्मिक विनय रंजन ने की. इसमें कोल इंडिया के निदेशक वित्त, डब्ल्यूसीएल और सीसीएल के निदेशक कार्मिक, यूनियन की ओर से एटक से अशोक यादव, बीएमएस से पी माधव नायक, एचएमएस से शंकर प्रसाद बेहरा तथा सीटू से वीएम मनोहर ने हिस्सा लिया. बैठक में तय किया गया कि जो कर्मी इस स्कीम की सदस्यता छोड़ना चाहते हैं, वह छोड़ सकते हैं. लेकिन, उनका जमा पैसा वापस नहीं होगा.सीएमडी को ज्ञापन दिया सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने
रांची. सीसीएल के सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ के सदस्यों ने सीएमडी को ज्ञापन देकर स्मार्ट कार्ड बनाकर देने का आग्रह किया है. सीपीआरएमएस का लाइफ सर्टिफिकेट ऑनलाइन जमा करने तथा एक जनवरी 2017 की तिथि से ग्रेच्युटी 20 लाख रुपये करने की मांग की है. सीपीआरएमएस स्कीम के तहत इलाज का खर्च आठ लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये किया जाना चाहिए. संघ के महामंत्री एसएन शर्मा ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों का मेडिकल बिल का भुगतान भी 35 से 45 दिनों के अंदर करने का आदेश दिया जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है