रांची में ड्रग्स की आयी नयी खेप, सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में खुलेआम बेचते दिखे लड़के
ड्रग्स के धंधे से जुड़े लोग बताते हैं कि रांची में बड़े पैमाने पर ड्रग्स की सप्लाई करने वाला उत्तरप्रदेश के गाजीपुर का रहनेवाला मुख्य सप्लायर गुलाब, लोअर बाजार क्षेत्र का बंटी आदि हैं.
रांची : पुलिस की कार्रवाई धीमी होने के बाद राजधानी रांची में फिर से ड्रग्स (ब्राउन शुगर) की नयी खेप पहुंच गयी है. इसको खपाने के लिए एक बार फिर से ड्रग पैडलर सक्रिय हो गये हैं. इस बार पहले से सक्रिय ड्रग पैडलर खुद सामने नहीं आ रहे, बल्कि नये लड़कों को ब्राउन शुगर की बिक्री में लगा दिया है. मंगलवार सुबह 09:00 बजे के करीब सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के विद्यानगर स्थित एक निजी स्कूल के हॉस्टल के पास नये लड़के खुलेआम ड्रग्स की खरीद-बिक्री करते देखे गये. कुछ स्थानीय लोगों ने इन लड़कों को ऐसा करने से मना किया, लेकिन उक्त लड़कों ने उन्हें धमकाया कि उनके काम में रुकावट पैदा करने की कोशिश न करें, वरना अंजाम अच्छा नहीं होगा.
ड्रग्स के बड़े धंधेबाज अंडरग्राउंड हुए
ड्रग्स के धंधे से जुड़े लोग बताते हैं कि रांची में बड़े पैमाने पर ड्रग्स की सप्लाई करने वाला उत्तरप्रदेश के गाजीपुर का रहनेवाला मुख्य सप्लायर गुलाब, लोअर बाजार क्षेत्र का बंटी, हिनू का गोपी और सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के रणधीर के अलावा स्टेशन रोड ऑटो स्टैंड के पास का मनोज खुद भूमिगत हो गया है. इनके अलावा ब्राउन शुगर के धंधे में शामिल डोरंडा थाना क्षेत्र का विक्की खान, सुखदेवनगर थाना क्षेत्र का कन्हैया यादव, बबलू यादव, दुर्लभ सहित अन्य आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. यही वजह है कि यह लोग नये लड़कों के जरिये ड्रग्स के धंधे को आगे बढ़ा रहे हैं. ऐसे में अगर पुलिस ने कारगर कार्रवाई नहीं की, तो अब तक की गयी कार्रवाई का असर दिखने की जगह ब्राउन शुगर का कारोबार और बढ़ेगा.
Also Read : रांची : शहर में हर साल हो रही है 30 हजार नयी बोरिंग, पानी के गिरते लेवल से स्थिति हो सकती है भयावह