Education News : इक्फाइ विवि में लॉ, कॉमर्स, इकोनॉमिक्स व लैंग्वेज के नये कोर्स शुरू होंगे

इक्फाइ विवि के कुलपति डॉ रमण कुमार झा व श्रीकांत पोथुरी ने बताया है कि 2025 से कानून, वाणिज्य, अर्थशास्त्र और भाषा में कई नये कोर्स शुरू किये जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 12:24 AM
an image

रांची (विशेष संवाददाता). इक्फाइ विवि के कुलपति डॉ रमण कुमार झा व इक्फाइ ग्रुप इनफॉर्मेशन डिपार्टमेंट हैदराबाद के वाइस प्रसिडेंट श्रीकांत पोथुरी ने बताया है कि शैक्षणिक वर्ष 2025 से कानून, वाणिज्य, अर्थशास्त्र और भाषा के क्षेत्र में कई नये कोर्स शुरू किये जा रहे हैं. मंगलवार को शैक्षणिक वर्ष 2025 में नामांकन के लिए प्रोस्पेक्टस जारी करते हुए कुलपति ने पत्रकारों को बताया कि विवि विज्ञान व प्रौद्योगिकी, नवाचार, अनुसंधान, कानूनी प्रथाओं, अतिरिक्त सह-पाठ्यचर्या गतिविधियों आदि जैसे सभी क्षेत्रों में छात्रों को तैयार करने के लिए ठोस प्रयास कर रहा है. कुलपति ने बताया कि विवि में तीन-चार साल के बी कॉम (आइटी और एनालिटिक्स), चार साल के बीकॉम (ऑनर्स) और चार साल के बीकॉम (ऑनर्स विद रिसर्च) कार्यक्रम आरंभ किये गये हैं. इसी प्रकार अंग्रेजी और अर्थशास्त्र में कला स्नातक (ऑनर्स विद रिसर्च) मानविकी और सामाजिक विज्ञान आरंभ किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि विवि में एक से दो वर्ष के भीतर एलएलएम कोर्स भी शुरू होंगे. श्री पोथुरी ने छात्रों को इक्फाइ समूह द्वारा दी जाने वाली विभिन्न छात्रवृत्ति और उत्कृष्ट प्लेसमेंट अवसरों की सहायता के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि विभिन्न छात्रवृत्ति कार्यक्रमों जैसे मेरिट छात्रवृत्ति, अर्ली बर्ड छात्रवृत्ति और बीटेक का विकल्प चुनने वाले मेधावी छात्रों को सौ प्रतिशत छात्रवृत्ति दी जा रही है. रजिस्ट्रार डॉ जेबी पटनायक ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version