Ranchi University : चुनाव को लेकर स्थगित परीक्षाओं की नयी तिथि घोषित

रांची विश्वविद्यालय प्रशासन ने विधानसभा चुनाव को मद्देनजर 11 नवंबर 2024 से होनेवाली स्थगित परीक्षा की नयी तिथि की घोषणा कर दी है. एमबीबीएस एनुअल परीक्षा 26 से 30 नवंबर तक होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 7:15 PM
an image

रांची (विशेष संवाददाता). रांची विश्वविद्यालय प्रशासन ने विधानसभा चुनाव को मद्देनजर 11 नवंबर 2024 से होनेवाली स्थगित परीक्षा की नयी तिथि की घोषणा कर दी है. एमबीबीएस एनुअल परीक्षा 26 से 30 नवंबर तक होगी. यह परीक्षा दिन के एक बजे से अपराह्न चार बजे तक होगी. इसी प्रकार बीएड पार्ट-01 (सत्र 2023-25) की परीक्षा अब दो से 16 दिसंबर तक होगी. इसके अलावा सीआइपी व रिनपास में एमफिल पीएसडब्ल्यू पार्ट-01 सप्लीमेंटरी (सत्र 2023-25), एमफिल क्लिनिकल साइकोलॉजी पार्ट-02 सप्लीमेंटरी (सत्र 2022-24) तथा एमए साइकेट्री (सत्र 2021-24) की परीक्षा दो से पांच दिसंबर तक होगी.

पीजी अर्थशास्त्र विभाग के नये अध्यक्ष डॉ एसके गुप्ता बने

रांची. रांची विवि अंतर्गत स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग के नये अध्यक्ष बीएस कॉलेज लोहरदगा के डॉ शिव कुमार गुप्ता बनाये गये हैं. जब तक डॉ गुप्ता योगदान नहीं कर लेते हैं, तब तक विभाग के ही शिक्षक डॉ ज्योति प्रकाश हेड इंचार्ज रहेंगे. उल्लेखनीय है कि 31 अक्तूबर 2024 को डॉ वंदना राय के सेवानिवृत्त हो जाने के बाद से पद रिक्त था. कुलपति के आदेश पर अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

स्नातक सेमेस्टर-03 रेगुलर, वोकेशनल व बैकलॉग की परीक्षा 26 से

रांची. रांची विवि प्रशासन ने बीए/बीएससी/बीकॉम (एफवाइयूजीपी) सत्र 2022-26 सेमेस्टर-03 रेगुलर, वोकेशनल व बैकलॉग परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी गयी है. परीक्षा 26 नवंबर 2024 से 16 दिसंबर 2024 तक होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ बजे से दिन के 12 बजे तथा द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर एक बजे से अपराह्न चार बजे तक होगी. 36 कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए कुल 22 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version