नयी दिल्ली: कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने मोबाइल वेटनरी एंबुलेंस व बेकन फैक्ट्री को लेकर की ये मांग

झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने राज्य में कृषि क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं के बारे जानकारी देते हुए केंद्र सरकार से मांग की है. वह भारत सरकार की पशुपालन एवं डेयरी विभाग की सचिव अलका उपाध्याय के साथ झारखंड में चल रही योजनाओं पर चर्चा कर रहे थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2023 4:20 PM

रांची: झारखंड में 236 मोबाइल वेटनरी एंबुलेंस के संचालन को लेकर केंद्र सरकार जल्द से जल्द केंद्रांश निर्गत करे, ताकि लोगों को इसका लाभ मिले. राज्य में बंद पड़ी बेकन फैक्ट्री के जीर्णोद्धार को लेकर परामर्श एवं डीपीआर बनाने में भी केंद्र सरकार हमारी मदद करे. झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कृषि भवन, नयी दिल्ली में केंद्रीय एवं केंद्र प्रायोजित योजनाओं के संबंध में भारत सरकार के पशुपालन एवं डेयरी विभाग की सचिव अलका उपाध्याय से बातचीत करते हुए ये बातें कहीं.

भारत सरकार से केंद्रांश जारी करने का अनुरोध

झारखंड के कृषि मंत्री दिल्ली प्रवास पर हैं. वहां उन्होंने भारत सरकार के पशुपालन एवं डेयरी विभाग की सचिव अलका उपाध्याय से मुलाकात की और मोबाइल वेटनरी एंबुलेंस के संचालन, बेकन फैक्ट्री के जीर्णोद्धार समेत कई अहम मुद्दों पर बातचीत की. झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने राज्य में कृषि क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं के बारे जानकारी देते हुए केंद्र सरकार से मांग की है. वह भारत सरकार की पशुपालन एवं डेयरी विभाग की सचिव अलका उपाध्याय के साथ झारखंड में चल रही योजनाओं पर चर्चा कर रहे थे. मंत्री ने राष्ट्रीय पशुधन विकास योजना में भी भारत सरकार से केंद्रांश जारी करने का अनुरोध किया.

Also Read: झारखंड: निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा की अग्रिम जमानत पर हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित

स्टेट मॉडल पशु चिकित्सालय बनाने का किया अनुरोध

झारखंड के कृषि विभाग के सचिव अबु बकर सिद्दीकी ने झारखंड में एक 24X7 मोड पर एक स्टेट मॉडल पशु चिकित्सालय बनाने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि क्रेडिट गारंटी स्किम में नाबार्ड के माध्यम से युवाओं को लोन मिल सकेगा और उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होने में मददगार साबित होगा. इस बैठक में कृषि निदेशक चंदन कुमार, विभागीय पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार तिवारी, उपनिदेशक गव्य एवं प्रदीप कुमार सहित मत्स्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड: सीयूजे के क्षमता निर्माण कार्यक्रम में नैतिकता पर क्या बोले प्रो एनके दास?

Next Article

Exit mobile version