Jharkhand News, New Education Policy 2021 रांची : केंद्र सरकार के निर्देश पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने देश में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (एनइपी-2020) लागू करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. यूजीसी के अध्यक्ष ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति को पत्र भेज कर नयी शिक्षा नीति को लागू करने की तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया है. साथ ही सभी विश्वविद्यालयों में जल्द ‘नेशनल एजुकेशन पॉलिसी सेल’ स्थापित करने का निर्देश दिया है. यह सेल नीति के सभी आवश्यक पहलुओं का अध्ययन कर इसे लागू कराने की दिशा में कार्रवाई करेगा. इसके अलावा सेल समय-समय पर इसकी निगरानी करेगा.
अध्यक्ष ने पत्र में कहा है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 29 जुलाई 2020 को लांच की गयी है. इस नीति के तहत विवि व कॉलेज कैंपस में लचीलेपन को बढ़ावा देने और छात्र गतिशीलता की सुविधा के लिए एकेडमिक बैंक की स्थापना करनी है. अध्यक्ष ने बताया कि सेल के माध्यम से क्रेडिट सिस्टम लागू करने, संस्थानों में प्रत्येक कोर्स में अधिक से अधिक नामांकन, कोर्स में इंटर्नशिप कार्यक्रम लागू करने,
युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिले, इसके लिए व्यावसायिक शिक्षा को सुगम बनाने और सभी विवि में इसके लिए नियम-परिनियम में संशोधन कराने का निर्देश दिया है. अॉनलाइन शिक्षा को और अधिक सशक्त करने, क्रेडिट की मान्यता और एकीकरण, ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के लिए क्रेडिट फ्रेमवर्क, सभी विवि में अंतरराष्ट्रीय मामलों के लिए कार्यालय की स्थापना,
पूर्व छात्रों (विदेशी मूल के और विदेशों में रहनेवाले भारतीयों) के साथ जुड़ने के लिए विवि स्तर पर एलुमनी कनेक्ट, उच्च शिक्षा के क्षेत्र में परिवर्तनकारी सुधार लाने, नये विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम, दीक्षा आरंभ करने की बात कही गयी है. अध्यक्ष ने कहा कि उद्योग के साथ समन्वय, विकास प्रकोष्ठ और स्टार्ट अप इनक्यूबेशन सेंटर की स्थापना करने आदि की दिशा में सेल कार्य करेगा.
Posted By : Sameer Oraon