रांची को जाम मुक्त बनाने के लिए इन तीन फ्लाइओवर काम जल्द होगा शुरू, जानें लेटेस्ट अपडेट
राजधानी रांची को जाम मुक्त बनाने के लिए फ्लाई की दिशा में तेजी से काम हो रहा है. जानकारी के मुताबिक कांटाटोली, रातू रोड में एलिवेटेड रोड और सिरमटोली फ्लाइओवर बनाने का काम जल्द शुरू होगा. जिसका टेंडर जारी हो चुका है
रांची : झारखंड की राजधानी रांची को जाम मुक्त करने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है. इसके लिए लगभग एक साथ तीन फ्लाइओवर का काम शुरू होगा. वहीं, एक रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का भी काम शुरू होनेवाला है. कांटाटोली और सिरमटोली फ्लाइओवर का काम राज्य सरकार की ओर से कराया जायेगा. वहीं, रातू रोड में एलिवेटेड रोड और पिस्का में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण एनएचएआइ की ओर से कराया जाना है.
कांटाटोली फ्लाइओवर का काम अहमदाबाद की डीआरए इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को दिया गया है. अप्रैल में इसका काम शुरू होने की उम्मीद है. अन्य दो योजनाओं का टेंडर निकला हुआ है. इसका निपटारा जल्द होनेवाला है. इसके बाद काम शुरू हो जायेगा. वहीं, सिरमटोली से डोरंडा की ओर निकलने वाले फ्लाइओवर का टेंडर भी जल्द निकलनेवाला है.
इन चारों परियोजनाओं से राजधानी को जाम मुक्त करने की दिशा में बड़ी मदद मिलेगी. रातू रोड एलिवेटेड रोड, कांटाटोली फ्लाइओवर और सिरमटोली फ्लाइओवर बनने से इन क्षेत्रों में आनेवाले वाहनों का आवागमन सुचारु रूप से होगा. अभी पूरा इलाका जाम से परेशान रहता है. गाड़ियां काफी समय तक जाम में फंसी रहती हैं. वहीं, पिस्का आरओबी के बन जाने से एनएच-23 में रेलवे फाटक बंद होने से होने वाली जाम की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी.
Posted By : Sameer Oraon