20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड पहुंचे नये गवर्नर रमेश बैस, सीएम हेमंत ने किया स्वागत, आज 10वें राज्यपाल के रूप में 1.45 बजे लेंगे शपथ

इसके बाद मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रियों व मुख्य सचिव सुखदेव सिंह का परिचय कराया. मुख्य सचिव श्री सिंह ने भी सभी वरिष्ठ अधिकारियों का परिचय कराया. वहीं, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर राज्यपाल रमेश बैस का स्वागत करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड को नया राज्यपाल मिला है.

Governor Ramesh Bais Oath Ceremony रांची : झारखंड के मनोनीत गवर्नर रमेश बैस मंगलवार की शाम 5.40 बजे नयी दिल्ली से इंडिगो विमान से रांची पहुंचे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उनका स्वागत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलते ही श्री बैस ने कहा- हेमंत जी आपके प्रदेश में आये हैं. इस पर मुख्यमंत्री ने जोहार कहते हुए कहा-वीरों की इस धरती पर आपका बहुत-बहुत स्वागत है.

इसके बाद मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रियों व मुख्य सचिव सुखदेव सिंह का परिचय कराया. मुख्य सचिव श्री सिंह ने भी सभी वरिष्ठ अधिकारियों का परिचय कराया. वहीं, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर राज्यपाल रमेश बैस का स्वागत करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड को नया राज्यपाल मिला है.

मैंने शिष्टाचार के साथ उनका स्वागत किया, जिसके लिए झारखंड जाना जाता है. राज्यपाल से क्या बात हुई, इस सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी शिष्टाचार परिचय हुआ है. रमेश बैस झारखंड के 10वें राज्यपाल के रूप में बुधवार को दिन के 1.45 बजे शपथ लेंगे. राजभवन परिसर स्थित बिरसा मंडप में हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रवि रंजन उन्हें शपथ दिलायेंगे.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें