मौलाना आजाद नेशनल फेलोशिप के लिए नयी गाइडलाइन

मौलाना आजाद नेशनल फेलोशिप के लिए नयी गाइडलाइन

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2020 5:31 AM

रांची : यूजीसी की ओर से अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए मौलाना अाजाद नेशनल फेलोशिप की नयी गाइडलाइन जारी की गयी है. यह जुलाई से लागू किया गया है. यह फेलोशिप एमफिल/पीएचडी के लिए अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को दी जायेगी. अब यह फेलोशिप उन्हीं विद्यार्थियों को मिलेगी, जो यूजीसी नेट या सीएसआइआर नेट क्वालिफाइ किये होंगे. एमफिल कोर्स दो वर्ष का होगा, जबकि पीएचडी कोर्स पांच वर्ष का होगा.

नयी गाइडलाइन के अनुसार साइंस व ह्यूमिनिटिज तथा सोशल साइंस विषय तथा इसी प्रकार इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी विषय के लिए फेलोशिप प्रतिमाह 31 हजार रुपये पहले दो वर्ष के लिए निर्धारित किये गये हैं. जबकि आगे बचे हुए वर्ष के लिए 35 हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे.

ह्यूमिनिटिज व सोशल साइंस के लिए कंटीजेंसी पहले दो वर्ष के लिए 10 हजार रुपये व बचे हुुए वर्ष के लिए प्रति वर्ष 20,500 रुपये मिलेंंगे. साइंस तथा साइंस, इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी के लिए कंटीजेंसी प्रति वर्ष (पहले दो वर्ष के लिए) 12 हजार रुपये तथा बाकी वर्ष के लिए 25 हजार रुपये प्रतिवर्ष दिये जायेंगे. नि:शक्त विद्यार्थियों के लिए रीडर असिस्टेंट (सभी विषय) के लिए प्रतिमाह दो हजार रुपये मिलेंगे. हाउस रेंट केंद्र सरकार द्वारा देय लाभ के आधार पर मिलेगा.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version