Jharkhand News, रांची न्यूज : झारखंड के लिए अच्छी खबर है. राज्य के खूंटी और गिरिडीह में दो नये मेडिकल कॉलेज खुलेंगे. केंद्र सरकार ने इस बाबत अपनी स्वीकृति दे दी है और 15 दिनों के अंदर दोनों मेडिकल कॉलेजों की डीपीआर मांगी है. इसके साथ ही झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार द्वारा इस दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत तीसरे फेज में दो जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने की स्वीकृति दी गयी है.
झारखंड में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत पहले फेज में पलामू, हजारीबाग एवं दुमका में मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया गया था. दूसरे फेज में कोडरमा तथा चाईबासा में मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास किया गया है. अब तीसरे फेज में खूंटी एवं गिरिडीह में मेडिकल कॉलेज के निर्माण की स्वीकृति दी गयी है. इस योजना के तहत मेडिकल कॉलेजों के निर्माण के लिए 60 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार, जबकि 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार वहन करती है.
खूंटी जिले में मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए उपायुक्त द्वारा इदरी गांव में 25 एकड़ जमीन चिह्नित की गयी है. पूर्व में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग को रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय तथा इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए उपलब्ध कराई गई जमीन शामिल है. आपको बता दें कि ये दोनों संस्थानों के निर्माण के अलावा उपलब्ध कराई गई जमीन है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसी जमीन पर मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग से एनओसी की मांग की गयी है. गिरिडीह उपायुक्त द्वारा योगीटांड़ तथा महेशलुंदी गांव में 25 एकड़ गैर जमरूआ जमीन चिह्नित की गयी है. ये जमीन सीसीएल के अधीन है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस जमीन पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए सीसीएल के एमडी से एनओसी की मांग की गयी है.
झारखंड में नए मेडिकल कॉलेज खोलने के साथ-साथ पूर्व से संचालित तीनों नए मेडिकल कॉलेजों (पलामू, दुमका तथा हजारीबाग) को नेशनल मेडिकल कमीशन से मान्यता दिलाना भी जरूरी है. शिक्षकों तथा जरूरी संरचनाओं के अभाव में नेशनल मेडिकल कमीशन ने इस वर्ष इसमें नामांकन की मंजूरी प्रदान नहीं की.
Posted By : Guru Swarup Mishra