राजभवन से लिया गया समय, आज ही विश्वासमत के बाद नये मंत्री लेंगे शपथ
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज सदन से विश्वास मत हासिल करेंगे. वर्तमान विधानसभा के कार्यकाल में हेमंत सोरेन की यह दूसरी पारी होगी. वह सदन में दुबारा विश्वास मत लेने पहुंचेंगे. सत्ता पक्ष के पास बहुमत का मजबूत आंकड़ा है.
ब्यूरो प्रमुख (रांची).
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज सदन से विश्वास मत हासिल करेंगे. वर्तमान विधानसभा के कार्यकाल में हेमंत सोरेन की यह दूसरी पारी होगी. वह सदन में दुबारा विश्वास मत लेने पहुंचेंगे. सत्ता पक्ष के पास बहुमत का मजबूत आंकड़ा है. ऐसे में हेमंत सोरेन सरकार को फ्लोर टेस्ट में विशेष परेशानी नहीं है. मुख्यमंत्री श्री सोरेन आज ही अपनी सरकार का कैबिनेट विस्तार करेंगे. श्री सोरेन कैबिनेट विस्तार में 11 मंत्रियों की पूरी टीम लेकर आ सकते हैं. मंत्रियों के शपथ ग्रहण समाराेह के लिए राजभवन से दोपहर 3.30 बजे का समय मांगा गया है. राजभवन ने शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी भी शुरू कर दी है. शपथ ग्रहण समारोह के लिए अतिथियों को निमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं. इधर, रविवार को विधानसभा के एक दिन के विशेष सत्र के लिए पक्ष-विपक्ष के विधायकों की बैठक हुई. सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक सीएम आवास में हुई. इसमें सदन में सभी विधायकों से समय पर पहुंचने के लिए कहा गया है. वहीं, सदन में विधायकों को इंटैक्ट रहने के लिए कहा गया. इसके साथ ही बैठक में विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा को दौरान विपक्ष को घेरने की रणनीति बनी. मुख्यमंत्री श्री सोरेन अपने भाषण में भाजपा और केंद्र सरकार को निशाने पर लेंगे. इडी की कार्रवाई को लेकर भी सवाल उठाये जायेंगे. राज्य सरकार के साथ केंद्र सरकार के सौतेले व्यवहार को मुद्दा बनाया जायेगा. वहीं, भाजपा कार्यालय में विपक्षी विधायकों की बैठक हुई. इसमें प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी व प्रतिपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी ने विशेष सत्र को लेकर विधायकों के साथ रणनीति बनायी. विपक्ष सदन में राज्य सरकार की नाकामियों की गिनायेगी. साथ ही चंपाई सोरेन को मुख्यमंत्री पद से विदाई को भी मुद्दा बनाकर घेरने का प्रयास करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है