17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RANCHI NEWS : मॉडरेटर मंडलियों की देखरेख करनेवाला रक्षक होता है : बिशप जोहन डांग

जीइएल चर्च के नये मॉडरेटर बिशप मार्शल केरकेट्टा और डिप्टी मॉडरेटर बिशप मु:रेल बिलुंग का पदस्थापन शुक्रवार को क्राइस्ट चर्च में हुआ.

जीइएल चर्च के नये मॉडरेटर का पदस्थापन

रांची. जीइएल चर्च के नये मॉडरेटर बिशप मार्शल केरकेट्टा और डिप्टी मॉडरेटर बिशप मु:रेल बिलुंग का पदस्थापन शुक्रवार को क्राइस्ट चर्च में हुआ. मुख्य अनुष्ठाता सेवानिवृत मॉडरेटर बिशप जोहन डांग थे. सेवानिवृत मॉडरेटर जोहन डांग ने कहा कि यह ऐतिहासिक और गौरव का दिन है. कलीसिया के नये मॉडरेटर का चयन हुआ है और आज उनका पदस्थापन हो रहा है. उन्होंने बाइबल के पाठ वचन को उद्धृत करते हुए कहा कि यह समय हम सभी को सजग रहने का है.

एक मॉडरेटर को कैसा होना चाहिए

उन्होंने बताया कि एक मॉडरेटर को कैसा होना चाहिए. कहा कि बिशप या मॉडरेटर एक उपदेशक, मंडलियों की देखरेख करनेवाला चरवाहा और रक्षक होता है. उससे एक आदर्श जीवन जीने की उम्मीद की जाती है. यह आदर्श जीवन तभी होता है, जब हम परमेश्वर के वचन में आगे बढ़ते जाते हैं. जोहन डांग ने कहा कि जब हम परमेश्वर के वचन में आगे बढ़ते हैं, तभी प्रेम और विश्वास में आदर्श बने रह सकते हैं. एक चरवाहा को मंडली के सभी लोगों के लिए उपदेशक बनना पड़ता है, ताकि वह बच्चे, जवान बुजुर्ग सभी को उपदेश दे सके. उनको सलाह दे सके और काउंसेलिंग कर सके. इसके बाद नये मॉडरेटर के चुने जाने का घोषणापत्र पढ़ा गया. सभी बिशपों व सेवानिवृत मॉडरेटर ने नये मॉडरेटर के सिर पर हाथ रखकर आशीष दी और फिर धर्मविधि पूरी की गयी. इस अवसर पर बिशप सीमांत तिर्की, पूर्व बिशप जोनसन लकड़ा, महासचिव ईश्वर दत्त कंडुलना सहित अन्य पुरोहित व आम विश्वासी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें