Ranchi news : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में आज से नयी पार्किंग व्यवस्था

नि:शुल्क पार्किंग 10 मिनट की जगह 09 मिनट

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 9:53 PM
an image

रांची. बिरसा मुंडा हवाई अड्डा की पार्किंग व्यवस्था में सोमवार से बदलाव होगा. प्रबंधन ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है. एयरपोर्ट प्रबंधन ने नि:शुल्क पार्किंग 10 मिनट की जगह 09 मिनट कर दिया है. वहीं जहां से वाहनों का प्रवेश है, वहां से निकासी और जहां से निकासी की व्यवस्था है, वहां से प्रवेश की व्यवस्था होगी. मालूम हो कि एयरपोर्ट प्रबंधन ने करीब एक वर्ष पूर्व पार्किंग व्यवस्था में बदलाव किया था. वहीं पार्किंग निषेध क्षेत्र में वाहन समय से अधिक देर तक खड़ा करने पर 500 रुपये जुर्माना और अतिरिक्त शुल्क देना होगा. टर्मिनल बिल्डिंग के सामने पार्किंग वर्जित रहेगी. केवल पिकअप और ड्राप की अनुमति होगी. अगर कोई अपने वाहन को पार्किंग निषेध क्षेत्र में छोड़ कर जायेंगे तो उक्त वाहन को टोचन कर हटाया जायेगा. जिसका शुल्क भी वाहन मालिक से लिया जायेगा.

नयी व्यवस्था के तहत पार्किंग की दर

इधर नयी पार्किंग व्यवस्था में निजी वाहन के लिए 09 मिनट से अधिक व 30 मिनट तक 30 रुपया, 30 से 120 मिनट तक 40 रुपया, प्रीमियम पार्किंग : 30 मिनट तक 75 रुपये, 30 से 120 मिनट तक 80 रुपये, दो घंटे से 07 घंटे तक 80 रुपये और हर घंटे 10 रुपये अतिरिक्त व 24 घंटे तक 240 रुपये निर्धारित किया गया है. दो पहिया के लिए 30 मिनट तक का पार्किंग चार्ज 10 रुपये, 30 से 120 मिनट तक 15 रुपये लगेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version